वक्त तुम्हारे पास नहीं तो निकाल लेना,
वक्त तुम्हारे पास नहीं तो निकाल लेना,
और अगर वक्त हमपर नहीं ..तो जबरदस्ती ना मांगना।
तुम हर तरीके से रिश्ता निभाना,
हमसे खुद जैसा होने को ना कहना,
प्यार है तुमसे, (Kashish)
प्यार हां है तुमसे.. इसलिए तुम मुझे खुश रखना
मैं रखूं ना रखूं तुम्हारा ख्याल, तुम मेरा ज़रूर रखना।।
बिन मांगे मेरी खवाइश पूरी करदेना,
अगर मैं तुम पर बिगड़ जाऊं ...परेशान हूं यह जान लेना,
और अगर तुम मुझ पर बिगड़ो तो वापस मेरे पास मत आना,
इसी तरह तुम आजकल वाले प्यार में ढल जाना,
कोई शिकायत हुई तुमसे तो मुझे है चले जाना,
मुझेसे अच्छे लोग मिलेंगें बस यही कहते जाना।।
-
Kashish Agrawal
(Junooni_likhai_)
0 Followers 0 Following
Active writer......
Joined 24 December 2021
24 DEC 2021 AT 13:27
24 DEC 2021 AT 13:19
ना मरने का गम है,
ना जिंदगी में खुश हम हैं,
चारो तरफ समा ही समा है,
और ..और लबों पर जाम फिर भी कम है।।।-