"तुम्हें अब मुझे भुला देना ज़रूरी है"
कब तक रहोगे सीने में यूं दर्द छुपाकर
कभी तो भूलना होगा ना मुझे इन सबसे उभर कर
सारी रात खुद को जगाकर बेचैन करना सही नहीं
दिन रात अपने ख्यालों में मुझे रखना ज़रूरी नहीं
शिद्दत से प्यार कर के ना पाना दिल तो दुखाता होगा ना
इसलिए अब तेरा मुझे भुलाकर आगे बढ़ जाना ही सही है
तेरी सोती आंखें मुझे खोजेंगी
तो तकलीफ भी तुझे काफी होगी
बस भुला देना मुझे अब एक सपना समझकर
-
हर इंसान बुरा नहीं होता
बस उसके हालात उसे बुरा बना देते हैं
खुलकर कह नहीं सकते अपनी हर बात
इसलिए हमेशा झूठा ही मुस्कुरा लेते हैं।-
कोई अच्छा लगे
तो उससे प्यार मत करना
उसके लिए जागकर
अपनी नींदें खराब मत करना
दो दिन तो आएंगे
वो खुशी से तुमसे मिलने
तीसरे दिन कहेंगे
मेरा इंतजार मत करना-
Falling in love with some you had no intentions on falling for
is the most beautiful kinda love...
No forcing chemistry and trying to save them...
Just a pure raw connection that created on its own....-
I am sorry, i constantly wanna talk to you
I am sorry, when you take long to reply that I get sad
I am sorry if I say things that might piss you off and that I can get annoying
I am sorry if you don't wanna talk to me as much as I wanna talk to you
I am sorry if I think about you too much and too often
I am sorry if I come off as being clingy
But it's just me missing you
I am sorry for being crazy and not having the courage to utter what's inside the core of my heart.
-
"Kya jldi jldi bde ho gye na hum"
These words hold such a great value.
I feel like crying my heart out!
Time is just flying at a light speed.
Don't even remember anything from last few years.
So many emotions have been felt. 'Jaldi Jaldi' is indeed a short time.
Now, if you look back, all the ups and downs made you, YOU!-
Pata hai... emotional logo k liy kisi k nazdeek jaana aasan ni hota...yakeen mano nahi hota...or phir ek baar nazdeek jaane k baad dur hona, toh jaan nikal lene barabar hota hai... Emotional log na kisi k bhi nazdeek koi nafaa nuksaan dekhkr nahi jaate...teri acchaiyan, teri buraayiaan, sb mere sar...woh nazdeek jaate h sirf ek emotional connection k liy... jo ki na toh unhe aasani se milta hai...aur na hi har kisi se milta hai...Ab jab connection itni dil or shiddat se bnaye...toh dur hona aasan kese hoga??
Isliy emotional logo k liy kisi se bhi move on kr pana bhut mushkil hota hai...Insaan ko toh phir bhi bhool jaaye...par us connection ko dil se nikal pana bohot mushkil hota hai...
✿✿✿✿✿✿✿-
मुझे तुम्हें पाने या ना पाने की हसरत नहीं है....
यकीन मान, तुम्हें प्यार करने के लिए, तुम्हें मेरे सामने होने की भी जरूरत नहीं है ....
विश्वाश करो मेरा, मैं तुमसे दूर रहकर भी खुश हो सकती हूं....
तुम्हारी आंखों में जो पानी भरा है, उसमें किसी बेसुध मछली की तरह बह सकती हूं....
तुम्हारे लिए कुछ सेकंड, कुछ मिनट, कुछ घंटे क्या, पूरी जिंदगी कर सकूं, यह वो इंतजार है....
हां, यह सच है कि मुझे तुमसे एक तरफा प्यार है....
-
Every girl wants a fairytale story ending like:
"She fell first, but he fell harder"
But what if, story ends like this:
"She fell first and harder & harder, but he never realize and never fell, still she is falling for him"
?????-
उसने पूछा, "ठीक हो तुम?"
मैंने कहा, मुझे क्या ही होगा....
उसने फिर पूछा, "पक्का, ठीक हो ना तुम?"
अब उससे कैसे कहूं कि थक चुकी हूं....
कैसे बताऊं कि थक चुकी हूं, ये सोच-सोच कर कि जिंदगी में सब आगे बढ़ रहे हैं, और एक मैं हूं जो वक्त को पकड़े बैठी हूं ....
कैसे बताऊं कि ये "Change is Constant" वाली theory accept नहीं कर पा रही हूं....
कैसे बताऊं कि "Move On" बोलकर आगे बढ़ना तो है, पर जब भी कोशिश करती हूं, ये पैर थम से जाते हैं और दिल थोड़ा सुन्न सा हो जाता है ....
कैसे बताऊं कि दिमाग कोशिश तो कर रहा है, पर आंखें थोड़ी नम सी हो जाती हैं.....
उसे ये सब समझा तो नहीं सकती, इसीलिए मुस्कुरा कर, "हां मैं ठीक हूं, मुझे क्या होगा" बोलकर आगे बढ़ जाती हूं।
-