"इश्क में बर्बाद "
आंखों की चमक,जीने की लहक
सांसों की रवानी वापस दे..
मैं तेरे खत लौटा दूंगा ,
तू मेरी जवानी वापस दे...!❤️🩹🥀❤️🩹
@ Manoj Munteshir-
जिंदगी कुछ यूँ गुजारी जा रही हैं
जैसे कोई जंग हारी जा रही हैं..
जहाँ पर पहले से जख्म के निशान थे
वही पे फिर से चोट मारी जा रही हैं..!🙂
@Engg.Shayar❤️🩹-
"पहली बारिश"
देख हवा का रूप भयंकर,
कितनो की धड़कन रुकी होगी...
उड़ती धूल देखकर माँ का लाल,
पिता की बेटी कहीं छुपी होगी...
फिर गरजे होंगे आसमान मे बादल,
न जाने कितनी- बिजली चमकी होगी..
और देख भयंकर रूप जहाँ का,
मां मेरी भी सिमटी होगी..
जो थी अधूरी कहानी बरसों की
वो अब जा कर कहीं पूरी होगी..!-
मोहब्बत और इश्क़ में थोड़े पुराने है हम
लड़कियों के दौर में "रोहित" के दीवाने है हम..!❣️❣️
"Cricket love "-
मैं चाहता अगर तो टाँग देता
सूरज को तुम्हारे माथे पर बिन्दी कि तरह,
मगर मैं ज़माने में अंधेरे के खिलाफ़ हूँ..।❤
" Vikash sir "-
'परिन्दे भी नहीं रहते है पराये आशियानों में...
हमारी उम्र गुजरी हैं किराये के मकानों में..!'❤❤
"प्रोफ़ेसर की डायरी"-
कि तेरे जाने के बाद जो मैं रह जाउँगा वो मुसझे तो नि संभलता...
इसलिए पत्थर कर लिया है ऐ दिल अब कहीं नहीं पिगलता .!❤❤
"जा़खिर हुसैन"-
ज़िन्दगी से बस यही गिला हैं मुझे..
तू बड़ी देर से मिला हैं मुझे..!❤❤
"Faraz Sahab"
-
अर्ज:-
ए मर्द तुम्हारी हस्ती का इतना तो रौब हो,
जो बगल से निकले औरत तो बेखौफ हो...!❤❤
-
कि अगर मुझे मिल जाए दो दिन की बादशाहत -
तो मेरी हुकूमत में तुम्हारे नाम के सिक्के चलेंगे..।❤❤
@ Official Shayar111-