मेरा मकसद तो हर दिन...
लड़ कर वापस उठता है,
उन लहरो को उकसाने के लिए
-
Life is all about ups and downs ,
Lows and highs,
Like a roll coaster,
But society always wants the definition of success from your side,
And if you can't achieve then...
From next onwards..
They start judging you based on your last time failure..
Not even on your most of the greatest achievements.-
अगर सुकून,
ऐसे ही मिल जाता,
तो क्या खा़क सुकून,
मिल जाता...
ऐसा सुकून पाकर,-
मैं सोचे हुए, खा़ब लिखुँगा,
सो जाऊँगा,
मैं तारा हूँ, आसमा का,
दिखुँगा बस खो जाऊँगा,-
मैं बदल लूँगा खुद को,
क्या तुम बदल पाओगे,
तुम्हारी गली का कतरा- कतरा,
तो मुझे अब भी याद है,
पर मेरे शहर का,
वो नाम भी क्या?
तुम एक साँस मे कह पाओगे...
-
वक्त बूरा हो सकता है,
मगर उस पल,
लड़कर फिर,
भी मुसकाने वाला,
कोयले की खदान से,
निकला हिरा होता है...-
Are Dhoop bahut hai,
Ab to jal ra hu,
Magar...Safar to dur hai ab bhi,
Isiliye phir bhi chal ra hu...-
खुशी को ख़बर नहीं था,
कि ग़म मिलने आया है,
और होता भी कैसे..
इक्तिला उसने ज़रा सा भी नही किया था,-
ये सड़के बड़ी दूर तक जाती है,
शायद इसे भी...
वक्त तो लगता होगा
अपनो से मिलने मे...-
उधर बुँझा है,
तो जलेगा कही और जाकर,
सूरज थोड़ी है,
जो निकलेगा रोज आकर,
-