The feeling of failure !!
The feeling of loosing your dreams !!
Damn the wrost feeling to survive with it !!-
On my way ✌️
Life is about to chasing your dreams , hobbies and much more!🤙
Here to give m... read more
तू अतरंगी खोया हुआ कोहिनूर सा है,
मेरे चेहरे पर तुझे देख जो दिखें तू वो सुकून सा है !!-
Dear parents,
Don't let me go ,
I don't wanna fall asleep !!
The depth is so dark
I am afraid to loose myself !!-
Jitni emojis h Mai unn Sare types ki shakal bna sktii hu !! 😌
During lockdown..... Maine yhi to seekha h logo se 🤣😅-
Dear me ,
तू अभी नादान है,
जान !! तू क्यु इतना परेशां है,
दुनिया के इस मजार में,
महज़ तू भी गुमनाम है,
पर तेरा भी एक किरदार है।
"अतरंगी सही पर हा तू भी एक कियादार है "
तु मेहनत कर आगे बढ़ !!
चांद ढली है तो सवेरा भी होगा !!
एक दिन तेरा भी बसेरा होगा !!
तुझे भी तेरे हिशसे का जमीन नसीब होगा !!
'तो तुम गहरी निन्द लेना और कहना '
"जिंदगी तू बहुत हसीन है
पर सबको कहां नसीब है"
मैने आजमाया नहीं जिया है तुझे !!
"और हाँ खुद में पाया तुझे "-
जब जब मुझे तेरा ख्याल आया है,
तब तब मैंने एक टूटता तारा पाया है,
आसमान से बिछड़ने का गम ही सही,
पर गैरों के इबादतों के नूर में ,
फकत मैंने शुकून ही पाया है।-