नज़रे झुकाकर तेरा दीदार करते है,
मोहब्बत के इल्ज़ाम रोज़ लगते रहते हैं,
क्या ही करते,अब हर बात पर इकबाल करते हैं
-
अगर हम भी अपने दोस्तों से दुश्मनी करने लगे
तो इस दुनिया का दोस्ती शब्द से ऐतबार उठ जायेगा-
इस पूरे जहान में ढूंढ चुका...
मैं तुझे तेरे पुराने मकान में ढूंढ चुका...
नीलाम होती हैं अक्सर,
महंगी चीज़े,
न चाहकर भी मैं तुझे बाज़ार में ढूंढ चुका...-
प्यार किया वो जो कभी भूलता नहीं
सहना ही था सीखा मैंने टूटना नही..
गुस्सा चाहे करना पर रूठना नहीं..
पास होकर भी तू मेरे पास अब नही...
-
जलने लगी है दुनिया मेरे ही अंदाज़ से..
कड़वा है सच मैं तो बोलदू बड़े प्यार से..
अंधेरे मे बना जो रिश्ता सीधा हार से..
जीत एक सौदा है जो बनता हैं सिर्फ दाम से।।।
-
वो मज़ाक उड़ाते मेरे सपनो का..
वक्त खराब मेरे अपनो का
जब दिखा पास तब कोई ना रूका..
फिर आज क्यू ये अंजाम हुआ
क्या सर पर मेरे ताज हुआ..
या जेब मे मेरे माल हुआ
जो खास ये मेरा नाम हुआ....-
तेरी याद का हिस्सा तेरा, मेरा नाम ना हो...
वो रात ही क्या हैं, जिसमें चांद साथ ना हो...
छुपके देखू तेरी तस्वीर बस वो Art ना हो।।।-
If you want something you have to
Pay for it...
Even the monkey don't perform free in the circus,🎪-