वीर वो नहीं जो सिर्फ एक कुशल योद्धा होता हैं।
वीर वो है जो एक धर्म युक्त मानव हैं।
क्योंकि जहां धर्म वास करता हैं,
वहीं ईश्वर भी वास करते हैं।
इसीलिए कहा जाता है,
यतो धर्मास्ततो जय:।।
-
मैंने आज इंसानियत को मरते देखा है,
सिर्फ एक तमगे के लोगो के लिए रोते देखा है।
तीन दशक से इंसाफ के लिए लड़ते मैंने उस पंडित को भी देखा है।
देखा है मैंने वो ज़ुल्म और सितम अपनो पे बरसते देखा है।
अपनो को मरते देखा है,
रोते बिलखते देखा है।
पर दुनिया तो उनके लिए रोती है क्योंकि,
उनके लिए हमारा दुःख बहुत छोटा है।
फिर भी हम रोए क्योंकि उनको भी दर्द होता है।
मैं भी आज ये पूछता हूं,
हमारे दुःख मे कौन रोया था?
वो पलट कर मुझसे पूछते है,
की तुम क्यों अब नही रोते हो?
मैं अब क्या बताऊं इन्हे कि,
अब मन नहीं होता है।
-
Expectations पर जब आप खड़े न उतर पाए, तब जीवन मे सब साथ छोड़ देते है। इसलिए दोस्त जो करो सिर्फ अपने लिए करो।
लोग कहेंगे की तुम खुदगर्ज हो मतलबी हो, तो पलट कर कहना, हैं तो हैं जो करना है कर लो ये attitude तो अब नही जायेगा।-
How will you feel when you wake up and find no one sleeping beside you for the rest of your life?
-
यूं तो हम कभी बता न सके उसे हाल ए दिल अपना,
मगर इन आंखों ने कितनी बार कहा तुमसे,
कि कितनी मोहब्बत है हमें तुमसे।
शायद पढ़ी थी तुमने मेरी आंखें,
क्योंकि मैंने देखा था तेरी आंखों में खुद को।-
What gives life its meaning?
Death
What gives death its meaning?
Life
What gives us the right to choose who lives who dies?
........-
हारे है हम आज उससे
जिसे चाहा था हमने दिल से।
हमारी मोहब्बत तो छोड़िए,
हमारी दोस्ती बेवफा हो गाई।
जो साथ था तुम्हारे,
उसे किसी और के लिए,
तुम अकेला छोड़ गई।
-
कहने को तो आज मातृ दिवस है,
आज मना लेता हूं फिलहाल।
फिर पूछेंगे आज मां के सारे हाल,
फिर भूलेंगे हम उनको अब पूरे साल।
क्या मां है सिर्फ एक दिन की मोहताज?-
If a man is loved in this world by his salary anount then I rather be unloved even if i earn millions or billions. I rather be alone and walk alone. My heart has been broken so many times that I am done with this. The world won, I lost but I'll never lose again. I'll win one day, I'll work my ass off and win then I'll reject.
-
Purpose
Everyone in this world serves a purpose. Everyone have a part to play in the greatest showcase called life. Some play a very small part, some plays supporting part and some play the lead.
We all serve different purposes in our lives, butone purpose is the same for us all, it is what legacy we leave behind for the future to learn from and finding their purpose of their own. If you think in that way we are not so different afterall.-