कुछ घाव हैं हरे अभी ,
शिकायतों से कुछ बक्से भरे अभी
अपनी ही नाकाम इन्नायतों से दिल गिला है
मकान तो ऊंचा कई मंजिला है
पर उसमे रेहनावाले का कमरा खाली है अभी
-
Kash
Kash jise apna smjhna chaaha ,voh khwaab main toh apna hota
Use hanste dekhna chaha maine, voh khwaab main toh mere liye roya hota
Kash maine pyar krne ki bjae ,nafrat ka beej hi boya hota
Haan tab main kisi vajah se toh roya hota
Haan chahe jamana dushman hota ,par main apneap se toh na tanha hota
Kash ye sach na hota-
जिंदगी हो चली है कच्ची नाव के जैसे
तेज लहर को सह न पाएगी
और बिना लहर के चलाई ना जाएगी-
चांद और आशिक में समानता क्या है?
एक के पास खुद की रोशनी नहीं,
और एक के सीने में अपना दिल नहीं।
एक अंधेरे में ही सुनहरा लगता है,
और एक अकेलेपन का ही सितारा लगता है!
एक सुबह होते ही अपना अस्तित्व खो देगा
और एक सुबह उठेगा ,टूटे सपने पे रो देगा!-
Don't expect anyone to reflect back as you want
It's sucks
The world is not a perfect mirror-
ए मोमबत्ती सा जलने वाली - रोशनी की इतनी चाहत भी मत रख ,
कि सारा मोम ही पिघल जाए,
तेरा सूरज तो जरुर उग जाएगा हर सुबह की तरह ,
तब तक कोई चांद बादलों में न गुम जाए ।
-
यादों का सफर बने नगमे पुराने
अब बस अच्छे लगते हैं -खयालों के आशियाने ।-
मुझे अब नहीं मरना पल पल ,तेरे इंतजार में
तू या तो जिंदगी बन जा मेरी , या मेरी मौत स्वीकार कर,
या तो बंदिश बन जा मेरी, या तो मुझे इस प्रेम जाल से, रिहा कर,
तू फैसला कर ।-
When the futile use of words don't gain
The eyes share our pain
Out of pain we speak less , but they get you mean
Then eyes share our pain
-