Kanishka
You are really a amazing girl who always tried to being more better.
I like your this attitude to learn.
I can say this that you are really a charm for your family and one day
you will get your dreams to be true.-
#BANJARA_बिखरा सा
Write for love❤️ feelings
The #love is... read more
जो छूट गए राह में , जो साथ है आज भी हर पल
जो बदल गए वक्त पर, जिन्होंने बदला मुझे वक्त पर
कुछ टूटे कुछ छूटे कुछ बिखरे कुछ फिर से बने.
देर रात की बात हो या सुबह की पहली गाली
बधाई सबको खुशियाँ भरी, दोस्ती की हर बात पर
-
बहती निगाहों के साथ, ख्वाब भी बह गए
जो सजाये साथ तुम्हारे, दर्द बन वो रह गए
सोचा ना था कभी आलम जुदाई का ऐसा होगा
सावन की गिली माटी से, अरमाँ सब ढह गए..-
मैं लफ़्ज़ों मे जाता ना पाऊँगा..
उनके साथ का कर एक पल
शायद फिर से जी नहीं पाऊँगा...
-
खुदा से तो रूह की आजादी मांगी है,
इंतजार मे जो मैंने रात गुजारी है,
तारो को भी एक कहानी सुनाई है
उन तक भी तेरी तारीफ पहुंचाई है
इस जन्म का तो नहीं पता मुझे
मगर हर जन्म मे तुमसे हो मोहब्बत
ये दुआ खुदा से मांगी....!!
-
खुद मे ही खोए रहते हो..
शिकायतें है मुझसे तो कह दो,
आँखों से सवाल क्यों करते हो...
मैं नहीं हूं कुछ भी तुम्हारे बिन,
ये जान कर भी मुझ पर
क्यों बेहिसाब शक करते हो...-
ना कराओ इंतजार मुझे तुम
रात से ज्यादा भी बेताब हूँ मैं..
प्यास जो शाम तलक होती मिलन की,
तुम्हारे कजरारे नैनो की आब हूँ मैं...-
मैं भूला दु तुम्हें,
ये क्यों मुमकिन लगता है..
तुम्हारे लबों की ख़ामोशी से,
दिल आज भी मेरा डरता है.-