Kartik   (_कार्तिकेय_)
113 Followers · 124 Following

read more
Joined 27 September 2019


read more
Joined 27 September 2019
18 JUL AT 21:30

मुझपे ऐब न लगा
मेरा किरदार देख
मिट्टी की नमी छोर
फ़सले बहार देख
देख मैंने कैसे आग को संभाला है
देख कैसे अब चारों और उजाला है
कभी काँटों के बिस्तर पे मैं भी सोया हुँ
देख कर फूलों को मैं भी रोया हुँ
तुझे अभी पहला कदम् उठाना है
पाने को तुझपे भी सारा ज़माना है
मेरे हिस्से की बरसात न देख
तुझे अपने हिस्से की बारिशें पाना है

-


15 JUL AT 0:05

अर्ज़ किया है
जिंदगी को तन्हा विरानो मैं रहने दो
ये वफा की बातें ख्यालों मैं रहने दो
हकीकत मैं आज़माने से टूट जाते है दिल अक्सर
ये इश्क़ दोस्ती मोह्हबत
किताबों मैं ही रहने दो

-


14 JUL AT 18:00

यह बेवफ़ाओं से हारे हुए लोग

बदला वफादारों से लेते है 😄💔

-


14 JUL AT 17:47

सीधा दिल को निशाना नहीं बनाया उसने

पहले इस दिल को दिल बनाया उसने

उसे मालूम था, मैं इश्क़ के नाम पे कुछ भी कर सकता हुँ मै

इसीलिए तो अपने हाथों से ज़हर पिलाया उसने

-


14 JUL AT 16:29

💔😇
तुम्हे समझाने के सारे प्रयास विफल
होने के बाद , मैंने अंततः पराजय स्वीकार कर ली

तुम ये ना सोच लेना की मैंने तुम्हे सरलता से जाने दिया

😊🧿

-


14 JUL AT 16:15

❤️‍🔥🍃⛈️

छोर दी है मैंने वफ़ा की उम्मीद
अगर तुम रुला सकते हो, तो भुला भी सकते हो

तेरी मुश्किल न बढ़ाऊँगा चला जाऊँगा
अश्क़ आखों मैं छुपाऊंगा चला जाऊंगा
थोड़ी देर अपनी देहलीज़ पर पड़ा रहने दे
जैसे ही होश मैं आऊंगा चला जाऊंगा

⛈️🍃❤️‍🩹


-


28 JUN AT 21:23

किसी मोड़ पर तेरा दीदार हो जाए

काश तुझे मुझ पर एतबार हो जाए

तेरी पलके झुके और इकरार हो जाए

काश तुझे भी मुझसे प्यार 💕 हो जाए

-


10 JUN 2024 AT 23:54

ना होंता दिल ना रोती आँख
ना ऐसा कोई गम होता
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते
अगर तेरे जैसा कोई और होता

-


20 MAY 2024 AT 20:50

यही सोच कर ही तेरी तरफ ना निगाह की
तुझे देखलूँगा तो तेरे सिवा क्या ही नज़र आयेगा
ये अजब तिलिस्म है गुलाब सी जिस्म मैं
उसे देखोगे तो हर जगह नज़र आयेगा ♥

-


4 MAR 2024 AT 9:46

Lafzon ki talash mien yaha ahsas likha jata hai
Yaha Pani ko bhi pyaas likha jata hai
Aur mere jazbaat se waqif hai meri Kalam
Mai Ishq likhu aur tera naam likha jata hai

♥️🍃

-


Fetching Kartik Quotes