Kartik Bangroo   (कार्तिक)
30 Followers · 12 Following

A listener, traveller and reader.
Joined 15 June 2017


A listener, traveller and reader.
Joined 15 June 2017
14 DEC 2021 AT 20:50

तुम ऐसे बन के ना आया करो मेरे सामने,
मेरा दिल मेरे बस में नहीं रहता,
तुम्हें देखता ही रहता हूं मैं बस,
जी किसी और काम में नहीं लगता!

आंखे तेरी शरारत‌‌ै करती है मुझसे,
फिर शर्मा के झुक भी जाती है,
मेरी एक नजर पड़ती है जब tujhpe, तू और निखर सी जाती है!!

-


17 OCT 2021 AT 21:59

एक आरजू है मेरी की एक चांदनी रात हो
बैठे हो हम तारों के नीचे, और बस हमारी बात हो,

कुछ यूं गुजरेगा पल तब जैसे पहली बरसात हो,
देखता रहूं मैं बस तुझे और ना खत्म वह रात हो!!

-


4 OCT 2021 AT 20:49


कुछ कहना चाहते हैं पर बोल नहीं पाते,
जिंदगी के कुछ सवालों के जवाब दे नहीं पाते,
उम्मीदों पे दुआ रखते हैं, उसकी रजा पे सर झुका करते हैं,
हारते हैं कई बारी हम, फिर हंस के एक कदम और लिया करते हैं!!

-


26 JUL 2021 AT 19:41

कहते-कहते में रुक सा गया, कुछ यादों में खो सा गया,
तेरी याद आई इस मौसम में, फिर हंसते-हंसते मैं रो सा गया,

voh मन में गुनगुना तेरा, फिर हल्के से सिर झुकाना तेरा,
बारिश में भीगते हुए फिर मुझको भुलाना तेरा,

अनजाने में इन यादों का बन जाना तेरा,
फिर मेरे जहन में घर जाना तेरा!!


-


30 JUN 2021 AT 16:42

तेरे से जुड़ा था मैं, तेरे संग चला था मैं,
कुछ आगे चलकर तुम बिछड़ गए,
रास्ते हमारे यू बिखर गए,
फिर एक ऐसा दौर आया तेरी यादों ने मुझे सताया,

सोचा पूछूं तो तुमसे कहीं फिर से साथ चल सके,
जहां छोड़ आए थे उन गलियों में फिर से चल सके,
जो ना हो सकता था उसे सोच चला था,
तेरे मोह में खुद को खो चला था!!

-


27 JUN 2021 AT 5:28

कुछ कहे बिना ही उसने बहुत कुछ कह दिया,
उसने समझाया कुछ ऐसे कि मैं वहीं ठहर गया,

राहों में मिले थे हम पर मंजिल हमारी अलग थी,
लम्हों में जीना सीख लिया कि वक्त की कमी थी,

अब यादें कुछ ऐसी है जो हमेशा साथ रहेंगी,
इस जन्म में तो ना सही किसी और में कहानी बनेगी!!

-


9 MAY 2021 AT 1:33

इस महफिल का आलम तो देखिए,
Ek वक्त बीत गया और पता भी ना चला,
लम्हों में जी लिया सालों को हमने,
यादों में जी लिया बचपन को हमने,
दिल लगाकर दिल टूट भी गया,
एक वक्त बीत गया और पता भी ना चला!!

-


24 APR 2021 AT 22:14

Ek pyar tha kiya maine bhi,
Par socha na tha ki usme bhi,
Nazro se dhoka milega, jhooth toh aksar lafz bola karte the!!

-


18 APR 2021 AT 1:48

Teri yaad ke sahare usne zindagi guzarli,
Umar bhar intezaar kiya, palke bicha di,
Uske haq ki keemat ada kar jana ae bewafa,
Aashiqo ko usne ibadat sikha di!!

-


6 MAR 2021 AT 0:15

Somedays are hard, somedays will be dark,
There will be times when your heart will not want to talk,
Remember this at that time, things will be better on the other side,
Have faith, have courage to walk that extra mile!!

-


Fetching Kartik Bangroo Quotes