उसको मेरे दुख का फसाना अच्छा लगता है,
मेरी अफ़्सुर्दगी से मन बहलाना अच्छा लगता है।
अच्छा लगता है उसकी बात मे वफ़ा का जिक्र,
फिर उसका बेवफा हो जाना अच्छा लगता है।
मोहब्बत हमारी किस्मत में लिखी जाए तो क्या,
हमको तो बेवफाओं से दिल लगाना अच्छा लगता है।
बिछड़ कर हम भी जिंदा है और तुम भी 'हीर',
कहानी के मुताबिक तो मर जाना अच्छा लगता है।
जख्म बन गए हैं उन किस्मों के जो हमने खाई थी,
किस्तों में हमको ये दिल दुखाना अच्छा लगता है
हिज़्र की रात है और तसव्वुर ये कि उसकी बांहे,
तनहाई में रहने का ये बहाना अच्छा लगता है।
लगता है बेखबर हो खुद के अंदाज से आप 'करमा',
मालूम है कितनों को आपका मुस्कुराना अच्छा लगता है।-
Trying to find myself through these words
I don't want to ... read more
If you're not happy in your own presence then you always gonna be sad in their absence.— % &
-
बे-दिली इस साल का भी गुज़र जाना जरूरी था,
इस दिसंबर भी तेरा ना आना जरूरी था।
एक तो मेरा दिल तुझ पर पहले से ही फिदा था,
उस पर से फिर यूं तेरा मुस्कुराना जरूरी था।
खत में ख़बर दी हमें अपने रुखसत होने की,
नजर मिलाकर जाते अगर रूलाना जरूरी था।
वो खाता था कसमें बहुत इस ताल्लुक पर,
फिर इस ताल्लुक को अजमाना जरूरी था।
ये क्या की अब हम तुम्हें याद आने लगे हैं,
मेरी बेचैनियों को इस कदर बढ़ाना जरूरी था।
मलाल ए मोहब्बत में बिताया है ये सफर हमने,
ऐसी दिल्लगी से तो हमारा बिछड़ जाना जरूरी था।
मालूम था मर चुकी है हसरत ए तमन्ना दिल की,
दिल के चेहरे से फिर ये कफन हटाना जरूरी था।
नए लिबास जो होंगे हो सकता है पसंद के हो सारे,
लेकिन लिबास मुझे मेरा वो हि पुराना जरूरी था।
मुंतजीर कब तक रहते तेरी चौखट पर हम 'करमा',
हमारा भी फिर कहीं और दिल लगाना जरूरी था।-
We used to be heros in our own stories
but all we become now IS VICTIM.-
अपने ही घर की छत को हमने दार कर लिया,
इश्क के चक्कर में अपना कितना नीचे मयार कर लिया।
जिसको एक बार करने से भी डरते हैं लोग शहर के,
और हमने तो वही हाल अपना दो बार कर लिया।
हमने ना पूछी उसके वादों की हकीकत,
उसने जो भी हँसकर कहा हमने एतबार कर लिया।
कितना आसान था तेरे लिए छोड़ कर जाना मुझे,
फिर मुश्किल से हमने भी दिल को बाजार कर लिया।
-
Humko Toh Ishq Ne Nikkama Kiya Tha,
Tum Toh Kuch Bn Jate Tum Toh Bewafa The.-
तेरे चले जानें पर ना रोएंगे , ना घबराएंगे,
दम तो निकलेगा मगर हम जीते चले जाएंगे।
-
You are like the light end of the tunnel
You're the smell that make me wanna cuddle
Hugging my knees fooling myself
I am free to go but wanna be held-
Ye Ik Shikast Jo Ham Ko Hui Mohabbat Mein,
Zamane Bhar Ki Futuhat Se Ziyada Hai!-