कुछ ऐसा बिखरा हूँ
रिश्तों की कश्मकश में
जो हाथ थाम लूँ उसका
तो ज़माना सवाल करे मुझसे
जो हाथ छोड़ दूँ उसका
तो मेरा दिल सवाल करे मुझसे
-
Always a learner 🙏
एक वक्त आएगा
जब हमारे रास्ते दोबारा टकराएंगे
तुम नम आँखों से मुझे देखकर मुस्कुराओगी
मैं तुम्हारी आँखें देखकर दोबारा पिघल जाऊंगा
-
मेरी नाराजगी के पीछे जो जज्बात हैं
अकसर अनकही रह जाते हैं
जाहिर हो भी कैसे जब
शब्द कम पड़ जाते हैं-
भावनाओं की घुटन
जज़बात की आंधी
ना अश्क़ बहे
ना सांस आए
ऐ जिंदगी तू ही बता
ऐसे कब तक तेरा साथ निभाए
-
शायरी में हर शायर ने इस बात का जिक्र किया
महबूब का साथ छूटे तभी उसकी याद सताए
लगता था ये तो बस लिखी हुई बातें हैं
आज महसूस हो रहा है कितनी सच ये बातें हैं
-
रिश्तों की डोर होती ही है लाजवाब
जो कसके पकड़ो तो कट जाए
और ढीली कर दो तो छूट जाए-
अकेले जन्मे हैं
अकेले मरना है
फिर काहे अकेलेपन से जी घबराता है?
काहे?
-
𝘔𝘦𝘪 itna jyada Indian hoon ki
luxurious Chinese restaurant par bhi
𝘙𝘢𝘫𝘮𝘢-𝘊𝘩𝘢𝘸𝘢𝘭 hi yaad aati 𝘩𝘢𝘪 🤭
-
ऐ कबूतर ज़रा पैगाम ले जा
हर सलाह के पैसे लगेंगे
ये हर सलाहकार को कह दे-
Mere dil me tumhari ehmiyat itni hai ki...
Chalo chodo, tum nahi samjhoge
Wo "𝙼𝚞𝚗𝚗𝚊 𝙱𝚑𝚊𝚒𝚢𝚊" kehte hain na
𝙆𝙤𝙞 𝙣𝙖𝙝𝙞 𝙎𝙖𝙢𝙖𝙟𝙝 𝙨𝙖𝙠𝙩𝙖-