Karishma Shah   (✍️ करिश्मा शाह)
102 Followers · 40 Following

Nature lover😍
Love to write✍️
Tiktoker 😉😛
Joined 10 March 2018


Nature lover😍
Love to write✍️
Tiktoker 😉😛
Joined 10 March 2018
5 JUN 2022 AT 0:06

रात और ख़्वाब के दरमियाँ
बस एक महीन सा फासला है
सपनों के पूरा होने में
और इनके अधूरा रह जाने में

-


14 JUL 2021 AT 0:37

तेरे इश्क़ के समंदर में

-


19 MAY 2021 AT 0:28

जिसका कोई अंत न हो
कभी तेरा हाथ थामे
कभी तेरे कांधे पे अपना सर रखे
उस रास्ते मैं अनवरत तेरे संग चलती रहूँ ❤️❤️

-


19 MAY 2021 AT 0:19

बस वक्त के सही होने का
डर और भय के खत्म होने का

फिर से लोगों के बेखौफ़ जीने का
चेहरों की खोई मुस्कान वापस आने का

दर-बदर भटकते लोगों के संभलने का
आसमां छूते मौत के आँकड़े थमने का

इस बुरे वक्त के गुजर जाने का
जिंदगी के वापस पटरी पे लौटने का

-


16 MAY 2021 AT 0:03

माना कि जिंदगी
निराशाओं के दीये तले
बिन उजियारे के
जल सी रही

लेकिन, इन दीयों में
एक दीया अभी है बचा हुआ
अँधेरे तले उजियारे का
निराशाओं के भीतर आशाओं का

यही तो है जिंदगी
दुखों के बीच सुखों की
एक छोटी सी बानगी
एक छोटी सी जिंदगी !!

-


15 MAY 2021 AT 23:35

माना कि जिंदगी बेरहम सी हो रही
कुछ बावली सी भटकती फिर रही

माना कि जिंदगी एक पिंजरे में बंद
पंछी की तरह फड़फड़ा सी रही

माना कि जिंदगी बाँधों की जाल में फंस
एक नदी की तरह छटपटा सी रही

माना कि जिंदगी बिन पानी की
मछली की तरह तड़प सी रही

माना कि जिंदगी निराशाओं के दीये तले
बिन उजियारे के जल सी रही

लेकिन, इन दीयों में एक दीया है बचा अभी भी
अँधेरे तले उजियारे का निराशाओं के भीतर आशाओं का

यही तो है जिंदगी दुखों के बीच सुखों की
एक छोटी सी बानगी एक छोटी सी जिंदगी !!


-


15 MAY 2021 AT 22:57

जो हुआ सो हुआ
अब तो मान जा

भूल के गिले-शिकवे
अब तो गले लग जा 👩‍❤️‍👨

-


15 MAY 2021 AT 22:51

चाँद मेरा हमसफऱ
लाता मेरे चाँद की ख़बर

तन्हा रातों में कराता
उसकी यादों का सफ़र

-


14 MAY 2021 AT 23:37

उन नंगे फ़टे कदमों की कीमत
तुम क्या जानो सिंहासन बाबू
जिन्होंने तपतपाती सड़कों पर
मीलों सफर तय किया हो
कंक्रीट के रास्तों चलकर
खुद को लहूलुहान किया हो

-


14 MAY 2021 AT 2:02

मेरे चाँद जैसे दोस्तों को चाँद रात मुबारक 🎉🎊🌙🌛⭐️🎉🎉🎊🎊🥰💐💐

-


Fetching Karishma Shah Quotes