अरसा हो गया है उनसे मिले हुए,
पर दिल में चाहत आज भी उन्हीं की है।
ना जानें हम उन्हें याद भी है या नहीं,
पर मेरे दिल में तस्वीर आज भी उन्हीं की है।
यूं तो रूठ कर गए थे वो हमसे,
पर उनके मान जाने की आस आज भी है।
अरसा हो गया है उनसे मिले हुए,
पर दिल में चाहत आज भी उन्हीं की है।
पर दिल में चाहत आज भी उन्हीं की है।-
तेरे चेहरे की हंसी की वजह जब भी बन जाते है हम,
तो यकीं मानो....
लगता है जैसे फनाह हो गए हो मेरे सारे गम।-
है सब यहां पास मेरे
फिर भी,
ये खालीपन सा क्यूं है?
लब मुस्कुरा तो रहे है
फिर भी,
दिल में दर्द सा क्यूं है?
शोर हो रही है पास मेरे
फिर भी,
मेरे भीतर ये सन्नाटा सा क्यूं है
ये सन्नाटा क्यूं है!?!-
यूं तो कई दर्द छिपा रखा है मैने,
बस उनके खातिर मुस्कुराता हूं।
ऐसा नहीं है कि
वो अनजान है मेरे मोहब्बत से
फिर भी उनके खातिर
मैं उनसे नफ़रत जताता हूं।
यूं तो कई दर्द छिपा रखा है मैने,
बस उनके खातिर मुस्कुराता हूं।
बस उनके खातिर मुस्कुराता हूं।।
-
ये इश्क है या कुछ और
उनकी एक झलक से दिन बन जाया करती है।
उनकी हर बातों का असर कुछ ऐसा होता है
जैसे खुदा के कुछ पैगाम भेजा हो।।-
"बेटी"
हर छोटी से छोटी बातों पर जो कभी
आसमां सिर पर उठा लिया करती थी,
आज बड़े से बड़े दर्द भी
मुस्कुरा कर सह जाया करती है।
-
है मोहब्बत हमें उनसे
जिनका मिलना मुमकिन तो है,
पर नसीब में नहीं।-
जिनसे मुझे मोहब्बत हुआ
वो मेरा यार मतलबी था।
कहती थी प्यार है तुझसे पर
वो प्यार मतलबी था।
अंजान रहा उसके धोखो से में
समझाया भी लोगो ने बहुत मुझे
पर उसके आगे मेरे खातिर
ये संसार मतलबी था।
जिनसे मुझे मुहब्बत हुआ
वो मेरा यार मतलबी था।
वो मेरा यार मतलबी था।।
-
तेरे दीद को तरसे बहुत है,
एक अरसा हो चला था तुझे देखे हुए।
सोचा अबकी मिलूंगा तो
एक पल को भी ये पलकें
ओझल न होने दूंगा तुझसे।
-