अकेले रहने का भी एक अलग ही सुकून है,
ना किसी को पाने की उम्मीद,
ना किसी को खोने का डर है।-
तेरा मुझसे यूं हर बात पे लड़ना,
चाहे तेरे लिए इक Time pass हो
मेरे लिए वो इक एहसास है।
और दुनिया चाहे जो भी सोचे,
ये रिश्ता है दोस्ती का,
और मुझे इसपे नाज़ है।-
हारने का ग़म नहीं है मुझे
बस उस हार ने एक संकोच में डाल दिया है
कि आखिर वजह क्या है यूं खुद को रोकने की।-
किसी ने पूछा, क्यों कलाकार बनी फिरती है
क्यूं यूं अपने आंसू को शब्दों में बदलती है,
क्यूं अपने दर्द को दुनिया को सुनाती है,
क्या वजह है यूं बेवजह लिखने की
और क्यों उसे यूं रोज़ याद किया करती है।
था ही नहीं कभी वो तेरा,
फिर क्यूं तू उसे अपना कहती हैं।-
Muskurate chehre ki wajah ho tum meri,
Maano ya naa maano tum hi zindagi ho ab meri.-
लो आज फिर तुम्हारी याद आयी है
आँखों में आंसू ,
होठों पे मुस्कान लायी हैं...-
कुछ इस तरह छोडा़ था हमने उसे
कि दोस्ती अब भी कायम है,
सिर्फ दूरियों को गले लगाया था हमने
उसपे विश्वास अब भी कायम है,
सिर्फ मौहब्बत को भुलाया था हमने....
-
क्यों मुझे अब भी तेरी हर इक बात से फर्क पड़ता है,
जो तू कुछ कह दे तो दिल अब भी मेरा उदास रहता है,
है नहीं तू कुछ भी मेरा,
क्यों फिर अब भी तेरी नाराज़गी से मुझे डर लगता है।-
Kitni anokhi hai na ye hath ki lakeere,
jiska naam mehandi se likh deti hai
usko khud se jodti hi nhi...
-