Karishma Bhatia  
53 Followers · 43 Following

Joined 6 March 2018


Joined 6 March 2018
27 MAR 2021 AT 20:01

अकेले रहने का भी एक अलग ही सुकून है,
ना किसी को पाने की उम्मीद,
ना किसी को खोने का डर है।

-


25 JAN 2021 AT 22:17

तेरा मुझसे यूं हर बात पे लड़ना,
चाहे तेरे लिए इक Time pass हो
मेरे लिए वो इक एहसास है।
और दुनिया चाहे जो भी सोचे,
ये रिश्ता है दोस्ती का,
और मुझे इसपे नाज़ है।

-


2 DEC 2020 AT 20:48

हारने का ग़म नहीं है मुझे
बस उस हार ने एक संकोच में डाल दिया है
कि आखिर वजह क्या है यूं खुद को रोकने की।

-


18 SEP 2020 AT 13:00

किसी ने पूछा, क्यों कलाकार बनी फिरती है
क्यूं यूं अपने आं‌‌सू को शब्दों में बदलती है,
क्यूं अपने दर्द को दुनिया को सुनाती है,
क्या वजह है यूं बेवजह लिखने की
और क्यों उसे यूं रोज़ याद किया करती है।
था ही नहीं कभी वो तेरा,
फिर क्यूं तू उसे अपना कहती हैं।

-


28 AUG 2020 AT 10:57

Muskurate chehre ki wajah ho tum meri,
Maano ya naa maano tum hi zindagi ho ab meri.

-


22 AUG 2020 AT 17:55

Paaya nhi hai tujhe maine,
Phir kyu khone se darti hu...

-


3 JUL 2020 AT 17:46

लो आज फिर तुम्हारी याद आयी है
आँखों में आंसू ,
होठों पे मुस्कान लायी हैं...

-


25 JUN 2020 AT 14:27

कुछ इस तरह छोडा़ था हमने उसे
कि दोस्ती अब भी कायम है,
सिर्फ दूरियों को गले लगाया था हमने
उसपे विश्वास अब भी कायम है,
सिर्फ मौहब्बत को भुलाया था हमने....

-


11 JUN 2020 AT 23:39

क्यों मुझे अब भी तेरी हर इक बात से फर्क पड़ता है,
जो तू कुछ कह दे तो दिल अब भी मेरा उदास रहता है,
है नहीं तू कुछ भी मेरा,
क्यों फिर अब भी तेरी नाराज़गी से मुझे डर लगता है।

-


24 MAY 2020 AT 0:46

Kitni anokhi hai na ye hath ki lakeere,
jiska naam mehandi se likh deti hai
usko khud se jodti hi nhi...

-


Fetching Karishma Bhatia Quotes