हमारा सीधा साधा दिल गिलावा कर नही पाया
मोहब्बत की पवित्रता पर मिलावा कर नही पाया
मेरा बस दोष इतना था मेरा दिल उसके दिल जैसा
छलावा कर नही पाया दिखावा कर नही पाया
-
न जीने की खुशी हर दम तुम्हे भी है हमे भी है
भरोशा उसपे थोडी कम तुम्हें भी है हमे भी है
छुपाए लाख ऑंसू हम मग़र मालूम दोनों को
मुहब्बत से विछड़कर गम तुम्हे भी है हमे भी है
-
वाह सच मे अब मेरा भारत भी बदलने लगा है
तीन घण्टे की मूवी को इतिहास कहने लगा है
जिनको बनाने में हजारो कोख मांगे उझड गई
वो इतिहास इक़ दो अभिनय में सिमटने लगा है-
मुहब्बत भी ना कोई अब यहाँ इक़ बार करता है
जरूरत के हिसाबों से है दिल भी प्यार करता है
हुआ जो साथ मेरे है वही बतला रहा तुमको
जिसे दिल प्यार करता है वो अब ब्यापार करता है
-
ख़ुदी का है वो इक़ संसार होती माँ
हरेक जीवन का है आधार होती माँ
जो अमृत और बिष दोनों स्विकारे है
सही मायने में है वह प्यार होती माँ-
गले मिल मिल मिटे नफ़रत भरे रंग प्यार होली में मुहब्बत के सभी रंग का चढ़े ख़ूमार होली में
तुम्हारे पास हम आये हमारे पास तुम आओ
रहे बाकी न कोई अब यहाँ इस बार होली में-
कोई जब भी तड़पता दिल कही में पास पाता हूँ
बरस बादल सा है फिर मैं स्वयं ही स्वयं जाता हूँ
मुझे बस पूछना इतना बताना सच कसम तुमको
तू जैसे याद आती क्या मैं वैसे याद आता हूँ-
अधूरा चाँद का दिखना
इश्क़ को आजमाना है
मगर नादान दिल कहते
सजा पर चाँद मिलना है
-
मुझे उससे बहुत पर मोहब्बत है
उसे पर इस मुहब्बत से नफरत है
शिक़ायत अब करू किस्से मैं वैसे
शिक़ायत पर उसे ख़ुद शिकायत है
रहे जिस चाँद के हम निगरानी में
हमारी आंख से अब नजारत है
नजर उसकी में हम बेवफ़ा है पर
नजर अपनी में जैसे वो क़ुदरत है
-