Karan Patel   (~करनऔरकलम)
87 Followers · 72 Following

DOB-25th october,
INSTAGRAM-karran_patel
fb-patel karan
Joined 16 July 2018


DOB-25th october,
INSTAGRAM-karran_patel
fb-patel karan
Joined 16 July 2018
18 JUL 2021 AT 18:33

ख़ैर,‘ इश्क़‘ के नजरिये से देखो तो हम ‘ शिकस्ता‘ ज़रुर हैं

नास्तिक हैं हम पर, नज़र में लोगों की हम तेरे ‘परस्तार‘ ज़रुर हैं

-


25 APR 2021 AT 22:38

यह कहना थोड़ा आसान होगा,
‘में तुमसे बहुत प्यार करता हूं‘

पर ये कहना उससे भी मुश्किल है,
कि,‘ ख़ुद से भी ज्यादा करता हूं‘

-


24 FEB 2021 AT 11:41

તારી વફાદારી ની વાત માં મેં હા એમ જ ભરી છે
ખબર છે અંતમાં દગો જ મળશે
તોય સંબંધ માં દુનિયા આમ જ મરી છે

વાયદા વચનો ની આ જૂઠી પ્રણાલી માં
ખરેખર તો તને તારી ને મને મારી જ પડી છે

-


22 JAN 2021 AT 20:33

मोहताज कहां है कोइ जिंदगी का
जिंदा रहने के लिये

जिंदा तो वो मुर्दे भी हैं,
जो क़ब्र मे लेटे हुए भी यादें संजोया करते हैं

-


15 JAN 2021 AT 15:57

‘मुहब्बत‘ के मायने कुछ इस कदर बदल गये हैं आज-कल

मुलाक़ात में वादें होते हैं दो रूहों को साथ जोड़ने के,

और शुरुआत जिस्म से होती है

-


13 JAN 2021 AT 11:12

में नहीं जानता ये तमाशा मेरी जिंदगी का और कितना वक़्त लगायेगा

पर, इतना मालूम है कि वो शख़्स,हाल पूछने मेरे जनाजे पे ही आयेगा

-


13 JAN 2021 AT 11:05

न जानें क्यों मेरी रूह का मुझसे ही कोइ टकराव सा है
उम्रभर खाये जख्मों का जैसे पलकों पर आंसुओं के ठहराव सा है

-


11 JAN 2021 AT 18:53

ये कुछ किताबों से इतना कैसे पढ़ कर आ जाते हो,कि

अब तुम भी कवर जैसे ‘चेहरा‘ देख कर दिल में मुहब्बत लाते हो

-


2 DEC 2020 AT 8:16

एक मंजिल , दो रास्ते
दोनों ही मेरे लिये ख़ास थे
पहचान कम पर दोस्त तो बहुत थे
उसमे दूर बहुत कम मेरे पास थे
न कोइ गिला शिकवा था पर
पता नहीं बेवजह ही दूर मुझसे भागते
में समझता रहा शायद कुछ गलती हमसे हुइ हो
पर नहीं दोस्त,गलत तो मेरे साथ ही हो रहा था
दोस्त के नाम पर में कुछ ज़हरीले सांप पाल रहा था
अब सामना भी कभी होगा मेरा उनकी जहरीली सोच से
तो आइना दिखा दुंगा में ज़हर के बदले ज़हर सोच के

-


22 NOV 2020 AT 20:42

शिद्दत से इतनी ये मुहब्बत जो निभायी
की मिला भी तो क्या, ज़माने से ताने और तेरी और से तनहाइ

-


Fetching Karan Patel Quotes