तुम बदल गए हो,
मैं भी बदल गया हूँ।।
आज तुम फिर ऐसी होजाओ,
जैसी तुम हुआ करती थी।।
आज फिर बातें करे,
जैसे हम करा करते थे।।
आज फिर वैसे हो जाए,
जैसे हम कभी हुआ करते थे।।
-
"हम प्यार करते नहीं,बस हो जाता है
ना जाने कब,कैसे,कहाँ....
ये कमबख़्त प्यार हो जाता है।।
मासूम सा ये दिल
तेरे सपनो में खोकर सो जाता है।।
आखिर इस दिल को
खयालो में तुमसे मुलाकात जो करनी होती है,
छोटी ही सही
एक दो बातें भी तो करनी होती है।।
ख्वाब में आकर
मेरे पास बैठ जाती है,
कभी मेरी सून कुछ अपनी भी सुनाती है।।
बात आगे बढ़ ही रही थी,
तभी सुबह हो जाती है,
सपनो के शहर से बाहर
वो खयालो कि परी,
अब हकीकत बन मेरे सामने आती है।।"
-
"Always Choose Defeat Over Win,
A Stupid Prize Gives U
The Moment Of Smile,
But Defeat Gives U
Permanent Reason To Bounce Back!!"-
"नदीयाँ है बहती
समंदर की तरफ,
मेरे तो कदम भी बढे़
तो सिर्फ आपकी तरफ।"-
"क्या लिखू तेरी तारीफ़ में,
तेरा ख्याल आते ही
मेरी कलम ठहर जाए,
तेरे चेहरे का नूर देख,
चाँद की चाँदनी भी शरमाये।।-
"वक्त बदला
मौसम बदला
और बदल रहे जज़्बात
कुछ न बदला तो वो है मेरा प्यार।।"-
"अजनबी से शुरुआत की थी,
आज ज़िंदगी का एहम हिस्सा बन गए,
तेरे साथ बीता हुआ हर एक पल,
एक खूबसूरत किस्सा बन गए।।"-
"वह पल भी कितना हसीन होगा,
जब तु मेरे साथ होगा,
मेरे हाथों में तेरा हाथ होगा,
ज़िंदगीभर तेरा प्यार,
और,
मौत तक अपना साथ होगा।।"-
"Get Into My Veins,
Come To My Heart,
I'll Lock You Forever,
And Never Let You Go Away!!"
- Karan...-