जाने का मन मेरा भी नहीं है पर जाना होगा
फिर सुबह तुम्हे देखने का एक बहाना होगा
यूं तो मैं भी कर सकता हूं पुरी रात तुमसे बाते
पर मिलकर किस्से सुनाने का स्वाद ज़्यादा होगा
-
I love music (can also sing)
Write2express (can't act well)
... read more
चेहरे हस रहे तो क्यूं आसुओं का सैलाब है
कंधे हजार पर क्यूं खामोश वो पुकार है
शायद थक गए है सब आकांक्षाओं को मरता देख
इसलिए गम में अब ढूंढते सुकून का एहसास है।-
नंगी आंखों से है अंतरिक्ष दिखा
लड़ते संभलते है उड़ना सिखा
ख्वाइशे अब कैद कहा
अरमा अब बुलंद है
सौभाग्य मेरा गुरुर मेरा
भारत स्वतंत्र है-
क्योंकि आज मेरे यार होली थी
कुछ याद आया जो वो कभी बोली थी
के पेहला रंग मुझसे वो लगवाएगी
होके तैयार वो नुक्कड़ पे आएगी
मैं भी रंग लेके निकल पड़ा था
वहॉ उसका बेस्ट फ्रेंड ऑलरेडी खड़ा था
"बुरा न मानो" बोल उसने रंगदि उसकी चोली
यह देख मैं बोला......
.
.
अब काहे की हैप्पी होली-
Sharingan is real.
You awaken yours when someone breaks your heart.
Later you can see right through the things which earlier you can't.
-
Tale of two hearts
साल बीत गए दिल के टुकड़े चुनते चुनते
पैनी नोक से कई बार हाथ है छिले
तब भी कमबख्त मन है मुस्कुराए
बार बार याद करके उनकी बेवफाई
जो करीब थे इतने के नजर ही ना आए
हमारी हिफाज़त में खुद की ढाल बनाए
भूल गए वह के हम अब कैदी हुए
घूट रहे उनकी मेहमान नवाजी में-
वक्त काफ़ी है पर फुरसत है नहीं
बाते बहुत सी है पर लफ्ज़ है नहीं
खफा हूं ज़रा पर वजह मालूम नहीं
गम तो बहुत है, पर आंखे नम नहीं
दोस्त लाख है, संग एक भी नहीं
दिन भी रात है, रात रात ही रही
अब जो साथ है, तनहाइयां मेरी
हम मुस्कुराएंगे, झुठ-मुठ ही सही।
-
Welcome aboard! Finally you've arrived.
Few days rolling then you opened your eyes.
You grabbed his finger with all your hand.
Giggling and wondering how it will taste.
Soon you've grown, now you have his name
Copying him in everything without any shame.
Occasionally you bow down to touch his feet.
But ever wonder if you could hug him instead?
-
Thank You 2020,
For letting me know that TIME is everything. For making me realise that real wealth is health and family. For telling me that we cannot discover our true self only by going outside somewhere but can also find yourself in solitude.
You were harsh, bitter, unwanted but yet inevitable. Unknowingly yes but you taught me few lessons which are prerequisite for my future journey. I'll not say you were worst or best but I'll say you were necessary.
With keeping you and your business in my mind, I'll not repeat my mistakes in 2021 and will try to become a good version of myself.
Dattebayo!-
Travelling Law of Induction:
एक को प्यास लगेगी तो सबको प्यास लगेगी।-