24 घंटे आप जिसके इश्क में मसरूफ है
वो सिर्फ आपकी है इसका कोई प्रूफ है?
यारों! हमें उनकी बातों मे ही मिले कई प्रूफ थे
वो हमेशा से ही किसी और के प्यार मे मशरूफ थे
दिल से मुबारक हो, शायद उन्हें उनका खोया प्यार मिल गया
जिन्हे गलतफहमियों मे खो चुके थे उनका पिछड़ा यार मिल गया
हम भी यही चाहते है कि वो अपने खोये प्यार का दामन थाम ले
आज दिल ने कहा,जा 'करन' अपनी गलतफहमीयों के लिए उनसे माफ़ी मांग ले।-
Insta ID: da... read more
खेल मंत्री जी, एक खेल रत्न मेरी वाली को भी दिया जाय
बड़ा लाजवाब खेलती है वो, मेरी फीलिंग्स और मेरे दिल से।
-करन-
यारों, सोच समझकर यकीन करना किसी पर, लोग कुछ भी कह सकते है👆👇
एक ने कहा था मै औरों की तरह नही हूँ अगर धोखा दू तो मुझे गोली मार देना और दूसरे ने कहा था कि माँ कसम सच्ची मोहब्बत है आपसे, रिस्ता लाइफटाइम निभाउंगी।
गोली मारने की बात करने वाले अपनी मज़बूरिया बता गए,
और माँ की कसम खाने वाले अपनी औकात दिखा गए।
-
क्या बताऊ यारों कि क्या वो गजब की शातिर मेरी बंदी थी ll
ताकना तो दूर थूकता भी नही गर पता होता कि वो इतनी गंदी थी-
ना यकीन करने का, कोई देकर मुझे हुनर गया
शुक्रिया उन लम्हों का जो कुछ सिखाकर गुजर गया
यारों, दुश्मनों तक की औकात ना थी मगर एक शख्स
मुझे मोहब्बत में मोहब्बत से बर्बाद कर गया।।-
अच्छा लगता है जब तुम खुश होकर मुस्कुराती हो
सुकून मिलता है जब दौड़कर मेरे सीने से लग जाती हो
दिल तेरे हरेक फरेब को जानते हुए भी सच मान लेता है
जब तुम बड़ी सिदत से भी झूठी कसमें खाती हो ll-
यारों! पछताते रहे कि हम दिल मे उनके कभी शामिल ना थे
मगर शायद ये सिर्फ खुदा जानता था कि वही हमारे काबिल ना थे
-
अब वो खुदा बनके भी आऐ तो अब उसपे कभी नही प्यार आएगा
जब वो रोयेगी तड़पेगी तब जाकर मेरे दिल को चैनो क़रार आएगा-
सब छोड़ दूंगा उसके सामने तो छोटा ये धरती और आसमान है
तू मां की बात मत कर तेरी जैसी लाखों लड़किया मां पे कुर्बान है-