हम ठहर तो जाएं तेरे दिल में
मगर,
भीड़ में मेरा दम घुटता है।।-
अच्छे दिन के इंतजार में
उम्र गुजर जाती है जनाब,
फिर पता चलता है कि
जो गुजर गए वही अच्छे दिन थे।।।-
मिलेंगे तुम्हें कभी फ़ुरसत में,
अभी तो खुद से फ़ुरसत नहीं है ।।।।-
ख्याल का कोई माप तोल नहीं है,
ख्याल कितना बड़ा है ,
कितना नेक है क्या अवस्था है,
ये वही महसूस कर सकता है
जो उस ख्याल को उस समय ले रहा है
ये अपना खुद का experience होता है। ।।-
जिस इंसान ने आपके लिए सब कुछ किया हो,
और आप उसके लिए कुछ भी ना कर सको,
तो आपको कैसा महसूस होगा ।।।।।-
सारा जिस्म ही ज़ख्म से छलनी है,
दर्द भी परेशां है कहाँ से निकलूं।।-
सिर्फ होंठ ही बोल रहे हैं
कि ये सच है,
बाकी पूरा चेहरा तो
इसे झूठ बता रहा है !!-
डर लगता था हमें कि वो समझ ना जाए,
पर अब लगता है कि उन्हे सब समझ आने लगा है,
हम तो कब का समझ चुके थे उन्हे
पर अब लगता है कि उन्हे खुद के बारे में भी समझ आने लगा है।।।-