कोई है जो मुझे खुद से भी प्यारा है
वो मेरी ईद का चाँद और मेरी आँखों का तारा है
इस भीड़ भरी दुनिया में न ही कोई हमारा है
वो ही मेरा हमदम वो ही मेरा सहारा है-
kapilkumar maurya
(✍️PREM)
1.5k Followers · 4.4k Following
EK ADHURI KHWAHISH (9919262926) (9919262980)
Joined 5 November 2020
24 OCT 2021 AT 0:28
24 OCT 2021 AT 0:19
जो बीत गया है वो अब दौर न आएगा
इस दिल में सिवा तेरे कोई और न आएगा
कोई और न आएगा..-
2 OCT 2021 AT 21:37
तुमको अगर जाना ही था
अपना घर कहीं और बसाना ही था
तो क्यूँ आए थे मेरी ज़िंदगी में
जब किसी और को अपना बनाना ही था
-
2 OCT 2021 AT 21:12
उनके चेहरे की कशिश कुछ ऐसी थी,
अगर दिल न देते तो जान चली जाती।।
🙏🙏शुभ रात्रि मित्रों 🙏🙏-
30 SEP 2021 AT 23:04
लोग डूब ही जाते हैं प्यार के दरिया में, क्यूँकी उन्हें
मैले पानी में दरिया की गहराई नज़र नहीं आती-
30 SEP 2021 AT 22:55
Poetry is the best way to express your feelings and thoughts. And what we cannot say directly to anyone, we can also express it through poetry.
-
30 SEP 2021 AT 22:17
मुहब्बत के शहर में अजनबी
बन कर आया था
लोगों ने अपनों से पहचान करा के
बेगाना बना दिया,
-