कोई है जो मुझे खुद से भी प्यारा है
वो मेरी ईद का चाँद और मेरी आँखों का तारा है
इस भीड़ भरी दुनिया में न ही कोई हमारा है
वो ही मेरा हमदम वो ही मेरा सहारा है-
kapilkumar maurya
(✍️PREM)
1.5k Followers · 4.4k Following
EK ADHURI KHWAHISH (9919262926) (9919262980)
Joined 5 November 2020
24 OCT 2021 AT 0:28
30 SEP 2021 AT 23:04
लोग डूब ही जाते हैं प्यार के दरिया में, क्यूँकी उन्हें
मैले पानी में दरिया की गहराई नज़र नहीं आती-
30 SEP 2021 AT 20:53
कितना प्यारा मौसम है
साथ मेरे इक हमदम हैं
वो साथ मेरे हैं तो क्या गम है
जागीर में मिली है मुझे उसकी मुहब्बत
ये क्या किसी GOD GIFT से कम है
-
24 OCT 2021 AT 0:19
जो बीत गया है वो अब दौर न आएगा
इस दिल में सिवा तेरे कोई और न आएगा
कोई और न आएगा..-
2 OCT 2021 AT 21:37
तुमको अगर जाना ही था
अपना घर कहीं और बसाना ही था
तो क्यूँ आए थे मेरी ज़िंदगी में
जब किसी और को अपना बनाना ही था
-
2 OCT 2021 AT 21:12
उनके चेहरे की कशिश कुछ ऐसी थी,
अगर दिल न देते तो जान चली जाती।।
🙏🙏शुभ रात्रि मित्रों 🙏🙏-
30 SEP 2021 AT 22:55
Poetry is the best way to express your feelings and thoughts. And what we cannot say directly to anyone, we can also express it through poetry.
-