बहुत सी ख्वाईशें अधूरी छोड़ दीं,
अधूरी ख्वाईशें पूरी करने के लिए।-
मत रोक खुद को, बस चला चल,
ये जहाँ तुझ पर है,
अपने लक्ष्य को नज़र में रख,
सबकी नजर तुझ पर है।
यहाँ कोई किसी का हक़ नही छीनता,
तेरा हक़ तुझ पर है,
मिलेगी तुझे भी तेरे हिस्से की ज़मीन,
मगर ये आसमान तुझ पर है।
मिलावटी हैं वो बातें,
जो तुझे अपनी और खींचती हैं,
लंबे लंबे वादों में, नए सपने सींचती हैं।
दाने की चाह में, मछली भी फँस जाती है जाल में,
लेकिन इस जाल में फँसना तुझ पर है।
जो कल मिलने वाला है,
वो कहीँ जाएगा नहीं,
बीता हुआ कल,
कभी आएगा नहीँ,
तेरा कल तय करेगा वो,
बस आज तुझ पर है,
शूरवीर है तू
आगाज़ तुझ पर है।
-
इतने करीब आकर तुमसे दूर हो जाता हूँ,
ऐ लक्ष्य, तुम्हे क्यों विपक्ष में पाता हूँ।।-
वक़्त लगता है, मुश्किलें आसान बनाने में,
वक़्त लगता है, आसमान छू जाने में,
वक़्त लगता है अपना मुकाम बनाने में,
वक़्त लगता है, दुनिया के लिए मिसाल बन जाने में।।
-
tu mujhpe kya hasegi ae zindagi,
main khud hi kabhi kabhi,
apne sapno par has leta hoon.-
A 15 years old school boy standing with a cycle
is dreaming for an audi,
while the other school boy watching him outside from his audi...
#BOTH_ARE_NOT_SAME_BRO-
kaiiyon ko shak hai,
kaiiyon ko mujhpe naaz hai,
gaaliyon kaa shor nahi,
bas khamoshiyon ki aawaaz hai-
#ख्वाब
तेरे बारें में कुछ लिखूँ,
ऐसी तुझमें बात कहाँ।
तेरे बारें में कुछ ना लिखूँ,
ऐसे अपने जस्बात कहाँ।।-
aaj har uss chand ko,
apne chand ke liye,
Ambar ke chand ki talaash hai.-