वो हाथ जो दीवारों में चुने गए,
वो हाथ जिन्हें पत्थर रंगने के अलावा कुछ नहीं आता था,
वो हाथ जो बादशाहो की तस्वीरों पर आज तक हाथ नहीं रख सकते हैं ,
वो हाथ जिन्हें काटा गया
इश्क के जुर्म में लहू बांटा गया,
मैं उन हाथों में गहरी लकीरे खींचना चाहता हूं
ताकि लोग समझ सके कि मोहब्बत के बाजार में बादशाहो ने ही सबसे ज्यादा खरीदारी की है।।।-
एक फूल ने कभी कांटों से मोहब्बत नहीं की
एक माली ने हमेशा कांटों को तोड़कर फूल बेचा है-
इश्क एक जात में हो ये हो ही नही सकता
ये हो गया तो फिर गुलदस्ता खरीदने से पहले उसकी कीमत
पूछी गई होगी
-
युवा उम्र सबसे खतरनाक उम्र होती है इसी उम्र में ख्वाब भी पूरे करने होते हैं इश्क भी जिंदगी के रंग भी जिंदगी के स्वाद भी
इसी उम्र में कई ऐसी चीजें होती हैं जिसे ना चाह कर भी जिंदगी ही तो है बस यह कहकर करना पड़ता है
कई ख्वाब ऐसे होते हैं जो पूरे हो जाते हैं
कई ख्वाब ऐसे होते हैं जिन्हें अब अगर करना चाहे तो पूरा हो जाएंगे इतना आत्मविश्वास आ जाता है
लेकिन वक्त उन्हें पीछे छोड़ देता है फिर आप चाह कर भी वापस वही जाना नहीं चाहते
सही मायनों में अगर कहे तो ये कि नदी का जल वही होता है जो सुबह होता है वही दोपहर को होता है
बस आप दोपहर वाले जल को देख सकते हैं उसे चाह कर भी पी नहीं सकते ::::-
देखे है हमने भी बहुत पुराने शहर मगर
तुम्हारें बालों का जंगल हमें अच्छा लगा :::-
जहा चाहते हुए भी शुभकामनाए न दी जाए वहा भावनाए जुड़ी होती है::::::
-
एक डर ये कि दोस्ती टूट जाएगी
एक डर ये कि इस तरह मोहब्बत रूठ जाएगी
दोनो तरफ है पानी की तेज धार
फिर कौन डूबना चाहेगा यार-
वो लडकी दिल की बातों पे अब थोड़ा
कम यकीन करती है
उसने जब से दिल को बायोलोजी की किताब में
पढा है
इससे पहले मैं उससे कहता था कि तेरे लिए
ही ये सांस चलती है तेरे लिए ही ये दिल धड़कता है
कल उसने मुझसे कहा तुम्हारा दिल कहा धड़कता है
मै सब जानती हू
मैं जो हू वो समंदर हू
मैं हर दरिया पहचानती हू :::-
मुल्क शरबत का नही
पानी का प्यासा है
बंद काँच की बोतलो में
मछलियों की प्यास बुझती है
इंसानो की नही-
असली नेता वही होता है जो जीत और हार दोनो परिस्थितियो में समान्य रहता है और अपने संबंधो पर भरोसा दिखाता है चाहे वे वर्तमान में है अथवा नही :::::
-