and each time
you hold my hand
the earth stops spinning
still the universe stands-
ग़मों का तेरे जाइका,
मेरी जुबां से बस
कम होने ही को था
अच्छा हुआ,
किसी यार ने मुझसे,
तेरा नाम पूछ लिया !!-
"It is true: we love life not because we are used to living but because we are used to loving. There is always some madness in love. But there is also always some reason in madness."
—Friedrich Nietzsche,
Thus Spoke Zarathustra-
अपनी ग़म ख़ेज़ बातों से
रिसते ख्वाबों से
सिसकती आहों से
अपने तरकश के
हर तीर को आज़माती है
रात बहुत डराती है-
सुनो जानाँ,
तुम्हारे मधुर बाहुपाश में
मैंने कितनी बार खुद को
खाली होता हुआ पाया है
मुझे ऐसा लगा है
जैसे किसी ने अचानक
इस जिस्म के बोझ से
मुझे मुक्त कर दिया है
और इस लम्हें में मैं शरीर नहीं,
मैं मात्र एक सुगन्ध हूँ -
आधी रात में महकने वाले
निशिगन्धा के फूलों की
प्रगाढ़, मधुर गन्ध -
आकारहीन, वर्णहीन, रूपहीन-
this wait for the dusk,
the rising sun doesn't
bring any respite,
the one which arrives
with the time of tryst
-
I try to jot it down,
in hundred verses,
try to weave
in thousand poems,
I try to describe
in a thousand
different ways,
never actually
reaching the core,
the heart of the matter.
Yes, that’s it.
How terribly I miss you,
is utterly unexplainable.-