kapil_kant_ sharma_poet   (Kapil Kant Sharma Poet)
42 Followers · 11 Following

read more
Joined 28 January 2023


read more
Joined 28 January 2023
12 JUL AT 21:41

मैं लड़का तो हूँ, मगर लड़ता नहीं हूँ
अब मैं किसी पर मरता नहीं हूँ
जिन्होंने साथ दिया उनका सुक्रिया
अब में किसी पर भरोसा करता नहीं हूँ.

-


11 JUL AT 22:27

देखो मौसम कितना रंगीन हैं 🌈
फिर भी मेरी आंखे तेरी य़ादो में गमगीन हैं 😢

-


10 JUL AT 22:40

जिस दिन छूटा था हाथ हमारा
उसी दिन टूटा था ख्वाब हमारा
रकीब को देख कर लगा था खुश रखेगा वो
लेकिन ये सिर्फ वहम था तुम्हारा..✍️

-


30 MAY AT 21:05

जब-जब मैंने माँ के चरणों को छूआ है 🙇
मुझे चारों धामो के दर्शन हो गये
ऐसा महसूस हुआ हैं 🙏
#__माँ... ❤😍😘🙏

-


27 APR AT 22:53

अब कभी तुम जीत ना पाओगे
कोहली को पाक में देख ना पाओगे
और लो हरभजन से पंगा टीवी पर
अब पानी और आटा मांगोगे और गधे भी बेच ना पाओगे

-


20 APR AT 10:09

मैं उससे हर बार मिलके कहता हूँ
ये मुलाकात आखिरी समझो..!

-



राज जिन्दगी के राज रहने ना दिये
ज़ो कहने थे शब्द कहने ना दिये
मज़बूरी ने इसतरह जकड़ा हमें
साथ रहना तों छोड़ो मरने ना दिये

-



दर्द बहुत है दिल में अब रोने को दिल करता हैं
तेरे बिना बेजान सा हूँ
अब तो मरने को मन करता हैं.
😢💔

-


30 MAR AT 18:04

सदा सलामत रखे कान्हा प्यार तेरा
कायनात में ना हो कोई तेरे यार जैसा
अब बंदिशों से है तू…आज़ाद
अब आयेगा तुम्हे "सिर्फ ख्वाब मेरा"
❤️🙏

-


29 MAR AT 10:05

बूढ़े माँ बाप को अनाथ आश्रम छोड़ आये हो तुम,
और कुत्ता खरीद लाये हो तुम,
बेटा होने का अच्छा फर्ज निभाये हो तुम
😔🙏

-


Fetching kapil_kant_ sharma_poet Quotes