मेरा इश्क तेरी मंजिल पाने के लिए चल रहा है रुक जाएगा,
सूरज निकला है तो क्या हमेशा के लिए डूब जाएगा।-
तु पास नहीं है मेरे,
सपने अधूरे रह गए मेरे।
खुदा की लकीरों से तुझे चुरा भी लेते,
जब ऊपर जाते तो खुदा से क्या कहते।
तेरी यादें आज भी मुझे रुला देती है,
पर मां की लोरी मुझे सुला देती है।
मैने हर मन्नत की थी पूरी,
फ़िर भी कहानी रह गई अधूरी।
सपनो में तुझे सजाया था ,
तुने दुःख में भी मुझे हंसाया था।
तेरा ना होना ही मेरी सबसे बड़ी सजा है,
तेरे बिना जीने में ही क्या मज़ा है।
तु पास नहीं है मेरे, सपने अधूरे रह गए मेरे।
तेरे होते हुए भी तेरे ना हो सके हम,
ये दर्द कभी ना होंगा कम।
आज भी तुझे याद किया करते है,
हम अपने टूटे दिल को सिया करते है।
कभी ना मिट जाने वाला तु दर्द दे गया,
तेरा ना हो सका ये सपना अधूरा रह गया।
तु पास नहीं है मेरे, सपने अधूरे रह गए मेरे।
.....𝓚𝓪𝓹𝓲𝓵 𝓐𝓻𝔂𝓪
-
✨अरे समा चलती है परवाने चले आते हैं✨
✨लोग कहते हैं दीवाने चले आते हैं✨
✨तुम भी चली आना मेरे मरने के बाद✨
✨यूं तो लोग दुश्मन को भी जलाने चले आते हैं✨
✨ये समा तू दूर हट के जल मेरी मजार से✨
✨में खुद जल रहा हूं एक बेवफा के प्यार से✨-
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
🚩अंतिम जीत हमारी होगी🚩
🚩यह निश्चित परिणाम है 🚩
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
🚩उसको कौन हरा सकता है🚩
🚩जिनके रक्षक श्रीराम है🚩
🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩-
💔💔 💔💔
💔 💔 💔
💔 💔
💔इश्क ना करिए हुजूर। 💔
💔गम का प्याला पीना पड़ेगा 💔
💔 💔
💔जिंदगी भर सीने में। 💔
💔दर्द छुपाए जीना पड़ेगा। 💔
💔 ✍🏻Arya। 💔
💔 💔
💔 💔
💔 💔
💔💔
💔-
किसी शायर ने मौत को क्या खूब कहा है......
ज़िन्दगी में दो मिनट कोई मेरे पास ना बैठा,
आज सब मेरे पास बैठे जा रहे हैं...
कोई तोहफा ना मिला आज तक ,
और आज फूल ही फूल दिए जा रहे हैं...
तरस गए थे हम किसी एक हाथ के लिए,
और आज कंधे पे कंधे दिए जा रहे थे...
दो कदम साथ चलने को तैयार ना था कोई,
और आज काफिला बन साथ चले जा रहे हैं...
आज पता चला कि मौत कितनी हसीन थी,
कम्बख्त हम तो यूं ही ज़िन्दगी जिए जा रहे थे...
-
✨दुनिया की बुराइयों में✨
✨अच्छाई कहीं चुप सी जाती है✨
✨ये मेरे दोस्त याद रखना✨
✨अंधेरे के बाद✨
✨एक सुनहरी सुबह जरूर आती है✨
-
✨किसी_अनजान_शख्स_से✨
✨दिल_लगाना_भी_एक_सजा_है✨
✨फिर_टूटे_दिल_के_साथ✨
✨जीने_में_क्या_मजा_है✨
-
Meri Zindagi ka har pal Tere Bina suna hai,
Bahan ke liye to Bhai hi asli gahna hai,
Bahan Tere Bina sb kuch adhura sa hai,
Kyu ki Teri Dua se hi mere sb kaam hona hai.-
✨दुनिया की बुराइयों में✨
✨अच्छाई कहीं चुप सी जाती है✨
✨ये मेरे दोस्त याद रखना✨
✨अंधेरे के बाद✨
✨एक सुनहरी सुबह जरूर आती है✨
-