घटती जा रही है उम्र दिन ब दिन
फिर भी ए बधाई देने वाले तेरा शुक्रिया।
-
खुशी मेरी अधूरी
दुख भी मेरा अधूरा
एक दूजे के बिन
कोई भी ना हममें पूरा।।-
कोई जाता है तो जाने दो
अब रोको ना उस बेगाने को,
मुँह मोड़ लिया ,दिल तोड़ दिया
चाहे सारे सपनों को तोड़ दिया
दिल जलता है तो जलने दे
उसे अपनी राहों पर चलने दे
आसू न बहा फरियाद न कर!
जो जा चुका उसे याद न कर
-
भरोसा रखो ।
आएगा वो दिन भी जब हो जाएगी ये बीमार खत्म,
ना होंगे आंखों में आँसू ना होंगी किसी की आंखे नम
मास्क लगाईये ,दो गज की दूरी बनाइये,
कुछ दिन का है ये दुख ,थोड़ा समझिये थोड़ा समझाइये।।-
तुम मिल जाओ ऐसी कहाँ लिखी है तकदीर मेरी,
दिल बहला लेंगे, बस मिल जाये एक तस्वीर तेरी।-
मुझ पर चढ़ जाए वो नशा कहाँ तेरे जाम में ए साकी है,
तेरी काजल भरी आँखे दिख जाए मुझे बस इतना ही काफी है।-
मुझ पर चढ़ जाए वो नशा कहाँ जाम में ए साकी है,
तेरी काजल भरी आँखे दिख जाए मुझे बस इतना ही काफी है।-
घुंघराले बाल ,पतले होंठ ओर काजल भरी आँखे मोटी,
ए जान, तुझे ना देखूं जब तक मेरी सुबह नहीं होती।-
तेरी बाहों में सुबह,
यादों में दिन ,
और
जुल्फों में शाम मेरी हो,
जब भी पुकारूँ
तो सामने जान मेरी हो।-