Kanta Devi  
0 Followers · 1 Following

Joined 17 April 2024


Joined 17 April 2024
3 MAY AT 10:37

जो भी हम करते हैं तो सन्तुषट होते हैं
तो फिर क्यो परिणाम से डरते हैं

-


2 MAY AT 13:52

कर्म के लिए भाव नही होना चाहिए ।
भक्ति के लिए भाव अवश्य होना चाहिए ।।

-


2 MAY AT 10:43

मानवता की कसौटी पर खरा उतरे
और परमार्थ की कसौटी पर खरा उतरे
उसे संत कहते हैं

-


1 MAY AT 18:45

हर दिन की सुबह होती है
हर दिन की शाम होती है
ऐसे ही उम्र की शुरुआत होती है
ऐसे ही उम्र की सांझ होती हैं

-


30 APR AT 10:48

जिंदगी के पलों में खुशियों को समेट लो जने कल ये पल हो या न हो

-


25 APR AT 11:02

अगर हमसफ़र सच्चा है।
तो जिंदगी का सफर अच्छा है।।

-


24 APR AT 12:48

सतगुरु की घनी छाया में बैठे ।
बचा लेगा जमाने की हर धुप से ।।

-


22 APR AT 10:30

इच्छा ही दुःख का कारण है इच्छा ही सुख कारण है

-


20 APR AT 13:59

समय से भी तेज़ है मन का पंछी ।
न कोई वाहन, न कोई अर्ज़ी,
पहुंच जाता जाहं इसकी मर्ज़ी ।।

-


18 APR AT 17:16

अपनो के साथ ही धन के उपयोग का मज़ा है।
बिना अपनो के तो सब चीजें व्यर्थ है ।।

-


Fetching Kanta Devi Quotes