Kanishka Mourya✍🏻   (Kaनिष्का mourya✍🏻)
999 Followers · 6 Following

Joined 21 May 2021


Joined 21 May 2021
YESTERDAY AT 1:50

कि तुम्हारे पास तो तस्वीर हैं मेरी,
तुम जब चाहे देख लोगी मुझे,
मगर सोचो मेरे पास तो कोई तस्वीर नहीं है तुम्हारी,,
मैं देखना भी चाहूंगा तो कैसे देख पाऊंगा जाना,
जो तुम मुझे देखते ही मुंह फेर लेती हो,
सोचो मुझ पर क्या गुजरती होंगी,
तुम्हें देख न पाने का गम मुझे दिन रात तड़पती हैं,
मगर सोचो तो कभी मेरे आंखों के सुकून का,
वो तो सिर्फ तुमको देख कर ही मिलता हैं।।

-



Paid Content

-


20 JUL AT 17:34

1k is completed.....
Thankyou so much guys.....

& Today is my Birthday 🎂✨

-


20 JUL AT 17:31

आपकी feeling आपकी पूंजी है ,
इसे सही जगह पर ही invest करना।।

-


14 JUL AT 17:25

Paid Content

-


10 JUL AT 22:47

जिंदगी की चिंता में ऐसे उलझे हुए हैं न खुद की फिक्र न लोगो की ,
बस ऐसे लगे हुए है खुद में ,की ना खुशियों की फिक्र न गमों की फिक्र ,

-


7 JUL AT 13:36

Rest करते करते एक दिन में rest in peace न हो जाऊं।।

-


7 JUL AT 12:48

Paid Content

-



हर इंसान अलग ही दर्द दे जाता है,
जितना मिलते है वो उतना ही गम दे जाता है।।

-



Every person gives a different kind of pain, the more we get the more sorrow he gives..

-


Fetching Kanishka Mourya✍🏻 Quotes