Consistency Is The Key To Success.
-
A dreamer
A student in the school of life
Instagram-kanishkasthought
#alfhazonkidun... read more
The Only Thing Predictable About Life Is Its Unpredictability.
-
अपनी जीत का पैगाम एक दिन
तू ही लेकर आएगा,
उठ और मेहनत कर एक दिन आसमान
खुद तेरे पैरों के नीचे आएगा,
और मत समझना खुद को कमजोर ऐ दोस्त!
अगर हौसला हो तुझमें तो एक दिन
खुदा खुद तुझे मशहूर करने आएगा!-
जिंदगी के हर मोड़ पर हर समय एक नया सवाल होता है,
किसी ने सच ही कहा है जीना कहाँ आसान होता है!-
हर गली हर मोड़ पर सवाल करती है,
जाना कहा है क्या है मंजिल तुम्हारी बस यही सवाल करती है!
जिंदगी हैरान करती है!-
हम अपनी आँखों से सवाल कर तेरी आंखों में जवाब ढूंढा करते थे,
आज पता चला हम बेवजह बेपनाह प्यार किया करते थे,
तेरा जाना तो लाजमी था,
हम ही तुझ पर बेवजह वक़्त बर्बाद किया करते थे!-
Don't make someone else your competition but make yourself your competition. Be the best version of yourself not someone else's.
-
बिन पतझड़ के तो पेड़ों पर पत्ते भी नहीं आते,
तो हम कैसे सोच लें कि हमें जिन्दगी भर खुशी ही मिलेगी!-
दर्द तब होता है जब सामने वाला इंसान
आपके बारे में वो सोच लेता है, जिसके
आप हकदार भी नहीं होते हैं!-