सैर करती है जब वो कमरे में
कमबख्त चांद भी अपनी खिड़कियां बदलता है-
मैं गया हूं
मैंने विष्णु को मान दिया
मैंने बुद्ध को ज्ञान दिया
कुछ को मैंने प्रत्यक्ष दिया
कुछ को मैंने परोक्ष दिया
मर कर आया जो मेरे दर पे
मैंने उसको मोक्ष दिया-
कोई ये कैसे बता दे कि
वो तन्हा क्यों है
वो जो अपना था वो ही
किसी और का क्यों है-
जिंदगी तुझसे कोई शिकायत नहीं
क्या तुने नहीं दिया है मुझे
सब कुछ तो दिया, और जो नहीं दिया
वो मेरे ख्वाबों में है, चाहों में है
बस यूं समझ लो मेरी यादों में है-
दिल में प्यार और आंखों में ऐतबार है
मुझे तो बस तुमसे अजी सुनते हो
सुनने का इंतजार है-
किसी ने पूछा मुझसे
तू इतना क्यों संवारता है, क्यों इतनी आह भरता है
जरा हमको भी बता दे, तू किससे प्यार करता है
मैंने कहा कि
पहले दिल को ज़रा टटोलूंगा,फिर संभल कर ज़बान खोलूंगा
फिर बतलाऊंगा तुम्हें सच-सच,आज मैं झूठ नहीं बोलुंगा
मैं सबके सामने इस बात का इकरार करता हूं
वो एक भोली सी लड़की है, जिसे मैं प्यार करता हूं
है उसकी दिलरुबा सुरत, सहारा मेरे जीने का
दुनिया के हसीनों से, अनोखी है निराली है
तमन्नाएं जो सोयी है, उसे बेदार करता हूं
मैं इकरार-ए-मोहब्बत अब सरे बाजार करता हूं
वो एक भोली सी लड़की है, जिसे मैं प्यार करता हूं-
यहां हमलोग गुलाब देकर
मोहब्बत जताते रहे
वहां चुपके से वो जान देकर
वतन का "कर्ज"अदा कर गये-
साल के बाकि महीनों से कुछ उम्र में छोटी है
लेकिन बिछड़ों को मिलाती है
प्यार करने वालों का साहस बढ़ाती है
पूरे साल में जितना प्यार नहीं बंटता
उतना प्यार वो एक महिने में दे जाती है
यकीन मानो दिल बहुत बड़ा है इसका
और ये फरवरी कहलाती है-
Ladki bahot Khoobsurat thi lekin
Fir maine uski bina makeup wali
Tasweer dekh li 😎😎😏😏-
If i die in a war zone,
Box me up and send me home.
Put my medals on my chest,
Tell my mom i did my best
Tell my dad not to bow,
He won't get tension from me now.
Tell my bro to study perfectly,
Key of my bike will be his permanently.
Tell my sister not to upset,
Her bro will take a long sleep after sunset.
"Tell my nation not to cry,
Because i m a soldier,
Born to die."-