इश्क और बरबादी।
-
ये प्यार तेरे का ही तो असर है,
हम यूं गुनगुनाया करते हैं।
पहले हर गम छुपाया करते थे,
अब ग़ज़लें तेरी सुनाया करते है!-
"Broken dreams, lost desires. Some to betrayals, some to the burning pyres."
"is it you saying this? or is it anxiety, depression? madening thoughts? or are you just oblivious to the do's & don'ts?"-
कब मेरा हाथ तुम्हारे हाथ से फिसल जाएगा
तेरी बेरुखी सेहते सहते
मेरा प्यार भी एक दिन दम तोड़ जाएगा।-
the pain I hide deep below
For my smile, like pro
overshadows the tears I shed a while ago
-
आज का ही दिन था ना वो
जब तूने किसी और का हाथ थामा था?
हमारी कहानी का जब अंत कर डाला था।
देख आज भी उसी के बारे लिखती हूं मैं।
तू ही बता क्या इतनी बुरी हूं मै?-
क्या है तू मेरे लिए कैसे बताऊं मैं,
चंद अल्फाज़ो में बेशुमार ज़ज्बातों को कैसे कह जाऊं मैं।
तुझ जैसी ही जो नायाब हो, वो कलम कहां से लाऊं मैं।
इस किस्से को जो जिंदगी की किताब में रोशन कर दे वो स्याही कहां से लाऊं मैं।-
यूं तो मेरे पास अब तेरा कुछ भी नहीं
बस दर्द है तेरे नाम का अब भी वही।
गमगीन सा मालूम होता है यूं तो,
चल तेरे मेरे दरमियान, रिश्ता अब ये ही सही।-
यूं तो लिखने के लिए दर्द का होना लाज़मी है,
लेकिन कुछ ऐसी रहमत है खुदा की,
पूरी उम्र के लिए एक तेरा ही नाम काफी है।-
तेरे दिए हुए दुख भी तो नायाब तोहफे है ए ज़िंदगी
इसलिए हमने अपनी नज्मों में संजो कर रखे हैं।-