Kanika Mehta  
437 Followers · 566 Following

Insta ID: @thethoughtchunks
Joined 27 December 2017


Insta ID: @thethoughtchunks
Joined 27 December 2017
17 AUG 2020 AT 21:11

इश्क और बरबादी।

-


26 MAR 2020 AT 20:30

ये प्यार तेरे का ही तो असर है,
हम यूं गुनगुनाया करते हैं।
पहले हर गम छुपाया करते थे,
अब ग़ज़लें तेरी सुनाया करते है!

-


4 FEB 2020 AT 20:29

"Broken dreams, lost desires. Some to betrayals, some to the burning pyres."
"is it you saying this? or is it anxiety, depression? madening thoughts? or are you just oblivious to the do's & don'ts?"

-


19 JAN 2020 AT 18:13

कब मेरा हाथ तुम्हारे हाथ से फिसल जाएगा
तेरी बेरुखी सेहते सहते
मेरा प्यार भी एक दिन दम तोड़ जाएगा।

-


19 JAN 2020 AT 17:58

the pain I hide deep below
For my smile, like pro
overshadows the tears I shed a while ago

-


12 JAN 2020 AT 8:55

आज का ही दिन था ना वो
जब तूने किसी और का हाथ थामा था?
हमारी कहानी का जब अंत कर डाला था।
देख आज भी उसी के बारे लिखती हूं मैं।
तू ही बता क्या इतनी बुरी हूं मै?

-


11 JAN 2020 AT 21:48

क्या है तू मेरे लिए कैसे बताऊं मैं,
चंद अल्फाज़ो में बेशुमार ज़ज्बातों को कैसे कह जाऊं मैं।
तुझ जैसी ही जो नायाब हो, वो कलम कहां से लाऊं मैं।
इस किस्से को जो जिंदगी की किताब में रोशन कर दे वो स्याही कहां से लाऊं मैं।

-


27 DEC 2019 AT 9:39

यूं तो मेरे पास अब तेरा कुछ भी नहीं
बस दर्द है तेरे नाम का अब भी वही।
गमगीन सा मालूम होता है यूं तो,
चल तेरे मेरे दरमियान, रिश्ता अब ये ही सही।

-


6 DEC 2019 AT 20:48

यूं तो लिखने के लिए दर्द का होना लाज़मी है,
लेकिन कुछ ऐसी रहमत है खुदा की,
पूरी उम्र के लिए एक तेरा ही नाम काफी है।

-


18 NOV 2019 AT 21:28

तेरे दिए हुए दुख भी तो नायाब तोहफे है ए ज़िंदगी
इसलिए हमने अपनी नज्मों में संजो कर रखे हैं।

-


Fetching Kanika Mehta Quotes