मैंने सब खो दिया तुझे पाने के लिए,
तूने सब पा लिया मुझे खो कर।-
You are the daughter of the strongest woman
Kill them with your smile-
My heart
In the darkness of forests those are wild
Running here and there
Collecting its pieces
And holding them tight
Fighting with the fear
Dieing inside
Like a motherless child
-
Because I can cheat on my heart and hide my love from you but cheating on you by being your friend only and having love for you in my heart is something I can't do.
-
न चाँद चाहिए
न चाँद रात चाहिए
बस फैलाऊँ जब भी अपने हाथ
तेरा ही साथ चाहिए-
In the very unexpected ways,
And those gifts are the most precious ones because you never knew you're gonna get them.
Life is like this only, if your expectations will be low, your happiness will be high.-
दूर होकर भी दिल के पास तुम्ही हो,
दिल कहता है हमसे इसके खास तुम्ही हो,
जो कहती नही में सबसे वो बात तुम्ही हो,
और
जिसे चाहती हूँ जीवन के हर पल में, वो साथ तुम्ही हो।
यूह तो देखे हैं चेहरे हजार इन आंखो ने,
पर मेरी रूह को बस याद तुम्ही हो,
जिससे मिल कर भी और मिलने का मन करता है,
वो किसी इंसां में घर वाली बात तुम्ही हो,
नींदों में चले आते हो तुम युही अक्सर,
आँखे खोल कर भी लगता है मेरा ख़्वाब तुम्ही हो,
यूह तो सिर्फ एक इंसान ही हो तुम इस क़ायनात के लिए,
लेकिन मेरी तो सारी क़ायनात तुम्ही हो।-