Paid Content
-
बवाल कर बैठेगा......
जमा कोई अगर फिर से मुझे
तो ये इश्किया फिर मुझसे सवाल कर ... read more
मैं इश्क कहूं तो तुम......
पहली मोहब्बत शिव पार्वती की बताना.....
पर दूसरी मोहब्बत तुम बन जाना......
याद रखे सब ऐसा साथ निभाना.......
वैसे तो हो तुम बड़े जहरीले,
अगर मैं हाथ रखूं तो शांत हो जाना.......
कुछ ऐसा ही एहसास जगाना.......
मैं सती बनूं तुम्हारे लिए और तुम मेरे शिव बन जाना......!-
कहानी बनते बनते अनकही सी ही रह गई...
बात होती होती बातें भी हजारों रह गई.....
सुबह होते होते बात रात में बदल गई.....
ज़मीं आसमां के हिस्से में आकर मिलन को रह गई.....
पूरब पश्चिम की एक झलक पाने को तरस गई......
शायद शिद्दत में ही कहीं कोई कसर रह गई.....
मोहब्बत होते होते इस बार भी अधूरी रह गई......
मेरी कलम लिखते लिखते रूक सी गई.....
आखिर क्यों कहानी बनते बनते अनकही सी रह गई......
Kanika(aankhi baatein ❤️)
-
एक मैं दुनिया से वाक़िफ पर खुद से अनजान.....
अंदर ही अंदर हूं मैं खुद से परेशान
ना जाने क्यूं हूं खुद से हताश सी.....
जिंदगी में कुछ निराश ही
सपनों से दूर एक अलग ही पार......
जहां हर कदम पर लिखी थी मेरी हार
एक मैं दुनिया से वाक़िफ पर खुद से अनजान.......
पत्थर जैसी खुद को बदल कर कांच बनने चली थी......
चोट देने वाली आज खुद ज़ख्मी होने चली थी !
एक सबक सीखा जहां गलती मेरी थी.....
जाने कैसे भूल गई जो दुबारा गलती करने में लगी थी !
राह में चलते लगी ठोकरें सीखा गई संभलना......
फिर भी मैं संभलते संभलते भूल गई संभलना !
जान गई तरीका लोगों का किस तरह आजमाना.....
जान गई साथ नहीं देगा यह ज़माना !
दुनिया से वाक़िफ पर खुद से नादान......
गर हूं गलत तो जरा आप सही कर जाना !
Kanika (aankhi baatein ❤️)
-
कहो तो मैं इश्क की बातें कर लूं क्या?
चांद आज कुछ ज्यादा चमक के साथ है......
कहो तो मैं तुम्हारा पता पूछ लूं क्या?
मंजिल तो मिल नहीं रही मुझे.....
कहो तो मैं तुम्हारी राह में ही निकल लूं क्या?
अब बात तो तुम आगे से करते नहीं.....
कहो तो मै ही खुद आकर बोल लूं क्या?
पास होकर भी नजरें मिलाते नहीं......
कहो तो मैं तुम्हें अपनी निगाहों में रख लूं क्या?
कहो तो तुमसे इश्क की बातें कर लूं क्या?
अब बात तो तुम आगे से करते नहीं.....
कहो तो मै ही खुद आकर बोल लूं क्या?
Kanika(aankhi baatein ❤️)
-
कहे कोई आपसे हम आपके हैं तो
आसानी से यकीन मत करना.....
बसने लगे कोई अगर दिल में आपके
तो यक़ीनन यकीन मत करना....
ज़रा संभलना जान जान करें आपके वो
तो जानने में देरी मत करना.....
साथ निभाना का वादा करेंगे आपके वो
साथिया समझने की गलती मत करना....
इश्क मोहब्बत में सब जायज़ कहेंगे वो
कहते रहेंगे आपके वो तुम चाह कर भी यकीन मत करना.....
कहे कोई आपसे हम आपके हैं तो
आसानी से यकीन मत करना......-
असली चेहरा ढूंढ रही हूं
नकाब-ए-इश्क के निकल जाने से पहले.....
मैं हकीकत से रूबरू हो रही हूं
बातों में आकर बह जाने से पहले.....
मेरी आंखें कितने रंग देखेंगी
अब खुद को बदल रही हूं किसी और के रंग देखने से पहले......
एक कहानी खत्म कर रही हूं
बात के कुछ अंजाम तक आने से पहले......
हां । ज़रा संभलना.....
मैं आगे खुद को लिख रही हूं
मस़ला खत्म होने से पहले.....-
इश्क में जंग लगातार हमारी चल रही है.....
प्यार है तो कितना नहीं है तो क्यों नहीं है.....
चाहत है बहुत बस अब बता नहीं रही हूं.....
कहने को पास हूं पर खुद दूरी ला रही हूं.....
इश्क में पेंतरेंबाजी लगा रही हूं.....
कहने को तो मन में बहुत बातें बना रही हूं.....
पर बात बनाने के लिए मैं खुद एक क़दम पीछे जा रही हूं.....
नाम देना है प्यार को पर चाहते हुए भी अनजान बनी जा रही हूं.....
दो दिन में दिल मान नहीं रहा और मैं उम्र भर के लिए मनवाना चाह रहीं हूं......
जंग छिड़ी है और मैं मैदान मे अकेली लड़ी हूं.....
उसके होते हुए भी मैं अपनी जंग में लगातार अड़ी हूं.....
Kanika(aankhi baatein❤️)
-
उन्हें इश्क नहीं हमसे
पर फिर भी जबरदस्ती दिखाया जा रहा है......
खुद का कुछ समय देकर हमें
हम पर ही एहसान जताया जा रहा है.....
बात करने का दिखावा करके
लगातार जवाब किसी और को दिया जा रहा है....
गलतियां खुद करके
कसोटी पर खरा हमें उतारा जा रहा है.....
उन्हें कदर नही हमारी
इसलिए धीरे से हमें अनदेखा किया जा रहा है.....
बस वक्त की बात है
फिर से मुझे पत्थर बनाया जा रहा है.....
अपना अपना कहकर
हमें ही हमसे दूर किया जा रहा है....
उन्हें इश्क नहीं हमसे
पर फिर भी जबरदस्ती दिखाया जा रहा है .....
Kanika(aankhibaatein❤️)
-
क्या तुम कर पाओगे मुझे wish at fifty nine....
रोज अगर कहूं मैं की m fine....
तो क्या तुम मान लोगे मेरी यह line....
काम के चलते भूल जाऊं अगर तुम्हारी चाय बनाना
तो क्या तुम याद दिला दोगे मुझे sharp at nine....
जैसे सब बोलते है क्या तुम भी
कहोगे हक से she is mine......
सबकी तरह मत कहना will you be mine.....
क्योंकि am always be a your valentine......
Happy valentine day
— % &-