Kaniey   (Kaniey)
145 Followers · 83 Following

ॐ नमः शिवाय |
Joined 16 March 2018


ॐ नमः शिवाय |
Joined 16 March 2018
2 MAY AT 23:23

अकेले बैठकर कुछ सपने बुन लेता हूँ ,
कुछ ख्वाहिशों के पत्ते बिखर जाते है ,
फिर उन्हें भी समेठ लेता हूँ ।

-


22 OCT 2024 AT 12:30

कि तेरे जाने से अब तेरा कुछ रहा तो नहीं,
बस, मेरा आने वाला कल जाग उठा ।

-


6 APR 2024 AT 1:09

अब जब अओगे
तो, दूरियां मिटा देना तुम |
जो दिल में दबी बाते हो तुम्हारी
वो सुना देना तुम |
ज्यादा सवाल जवाब
मुझसे होंगे नहीं ,
इसलिए ख़ुद सारी,
बीती सुना देना तुम ।
और अगर, हुई हो मुझसे कोई भूल
तो थोड़ी डाट लगा लेना तुम |
अब जो आओगे मिलने
तो एक बार
गले लगा लेना तुम ।

-


16 MAR 2024 AT 0:21

कि मेरे हक़ में आई है वो,
थोड़ा संभालना होगा,
थोड़ी दूर है, वो
पर हमे सबर रखना होगा,
थोड़ी नादान,
थोड़ी परेशान,
और उसमे बसी नन्ही सी जान,
का ख़्याल रखना होगा,
की मेरे हक़ में आई है वो
इसलिए अब एक आख़िरी बार,
पूरे दिल से,
प्यार करना होगा ।

-


3 MAR 2024 AT 1:19

कि आज फिर तुम्हें लिख रहा हूँ ,
कुछ हमारी बाते
और
कुछ इंतज़ार के पल बून रहा हूँ ।

तुम्हारी आँखों में दिखी वफ़ा,
और
तुम्हारी बातो को अपने अन्दर महफ़ूज़ कर रहा हूँ ,
की आज तुम्हें फिर लिख रहा हूँ ।

आदतों जैसी हो गई हो तुम,
दिन रात तुमे ही सोच रहा हूँ ,
कैसी हो ,
कहाँ हो ,
खाना खाया की नहीं,
ये सब बाते ख़ुद से कर रहा हूँ ,
आज फिर तुम्हें लिख रहा हूँ ।

एक सुकून सा मिला है ,
तुम्हारे आने पर ,
जैसे तूफ़ान थमा हो सीने पर ,
अब जो आये हो रूखना ज़रूर,
तुम्हें पूरा मैं,
और
मुझे थोड़ा ,
तुम समझना जरुर,
ऐसे ही साथ निभा देना तुम,
फिर हर लम्हा हमे लिखूँगा,
पर आज सिर्फ़ तुम्हें लिखूंगा ।

-


2 SEP 2023 AT 1:48

कभी मिलने आना तो बताऊँगा अपनी हक़ीक़त,
क्योंकि,
अब दिल हलका करने को जी करता है ।

-


5 FEB 2023 AT 23:25

तेरे कर्म तुझे तेरी मंज़िल तक पहुँचा देंगे,
बाक़ी जो बच रहा,
उसे वक़्त के किसी छोर में छोड़ देना ।

-


2 FEB 2023 AT 0:53

अगर अब रुका,
तो,
चलने के लायक़ भी नहीं रहेगा ।

-


23 JAN 2023 AT 23:23

एक अच्छे सफ़र के लिए,
कई बुरे दौर से गुज़रना पड़ता है ।

-


16 JAN 2023 AT 23:19

I asked for strength and god gave me difficulties, to make me strong!
I asked for wisdom and god gave me problems to solve!
I asked for courage and god gave me dangers to overcome!
I asked for love and god gave me troubled people to help!
My prayers were answered!!

-


Fetching Kaniey Quotes