रंगों के खेल में लाल है सब से आगे,
बाकी सब नीचे बस माल ही ऊपर भागे,
संभाल कर रखना तुम रूह का लिबास अपना,
टूट सकते हैं कभी भी जिंदगी के कच्चे धागे।-
Write poetries | quotes | songs
Life is all about the current moment, because the next moment may be death.
-
Don't just write to ease the pain,
rather write to heal the pain.-
दूसरों की गलतियों से तो हर कोई सीखता है,
कभी अपनी गलतियों के सबक किसी को सीखा कर तो देखो।
स्वयं का दुख भरने के लिए तो हर कोई लिखता है,
कभी अपने लेखन से दूसरों का दुख हर कर तो देखो।-
दिल की सौदेबाजी के भंवर में अक्सर आंखों का घर बह जाता है,
और जिंदगी के कामकाजी सफर में इंसान खुद बेघर रह जाता है।-
Don't seek your expectations in everything you hear, rather try to understand one thing deeply
through every aspect.-
दिल-ओ-लबों के दरमियान, जब बढ़ती हैं दूरियां,
धीमे-धीमे लफ्जों का गुमनाम घर करती हैं मजबूरियां।-
जब से महक रही हो तुम मेरी सांसों में बन खुशबू,
मेरा काबू नहीं जज्बातों पर और दिल हो रहा बेकाबू।-
मुख्तसर ही सही बस एक मुलाकात तो हो,
थम जाए वो पल जब तेरा दीदार हो,
पूरी जिंदगी ना सही एक दिन का साथ तो हो,
बीते लम्हा जैसे एक दिन भी जावेदां हो।-
Never try to lure good shoes to the person who started his struggle
with barefoot.-