Today is the first day of August,
I used to wait August more than July ,
There used to be a special reason,
I waited it for a special person.-
तू ही मेरी ज़िंदगी, एक तू ही मेरा अपना ।।
#Bepanaah_Mo... read more
बहुत कोशिश करता हूं उन्हें भुलाने की,
पर जब भी कोई कट्टो देखता हूं उनकी याद आ ही जाती है।।-
अनंत: आप दोषी निकलेंगे उस रिश्ते में,
जिसमें आपने नि:स्वार्थ प्रेम किया ।।-
आशुतोष नीलकंठ शंभू अविनाशी
हर हर महादेव जो हैं कैलाशी ।।🙏🙏
सावन के प्रथम सोमवार की सभी को शुभकामनाएं।भगवान आशुतोष सभी का कल्याण करें ।।🙏🙏-
पहले अपने दिल के अरमानों और गमों को लिख देता था,
अब अल्फाज ही नहीं अपना दर्द लिखने को ।।-
आधी रात जागकर,
पूरे दिन इंतजार किया,
कि आज तो जन्मदिन पर जरूर मुबारकबाद देंगे,
उन्होंने दूसरों से कहलवाकर पल्ला झाड़ लिया ,
और इस दिन को यादगार बना दिया ।।-
शोर बहुत है तुम्हें सुनायी नहीं देगा,
दर्द बहुत है अब तुम्हें दिखायी नहीं देगा,
एक तेरे खातिर सारे ज़माने से बिगाड़ ली,
अब तो मेरे हक़ में कोई गवाही भी नहीं देगा ।।-
प्रेम संबंधों को
गोपनीय रखने की धारणा ने
इन्हें मलीन बना दिया।
बाकी सभी संबंधों की तरह
अगर ये भी
प्रत्यक्ष रूप से स्वीकृत होते तो
प्रेम संबंध आज चरित्र का नहीं,
भावनाओं का विषय होते !!
-
जब भी कहीं खिले हुए गुलाब देखता हूं,
तुम्हारी याद आ जाती है,
तुमने ही सिखाया था,
गुलाब से गुलाब सा इश्क करना ।।-