Kanha (Bandar)   (Kanha(Bandar))
181 Followers · 7 Following

read more
Joined 21 May 2019


read more
Joined 21 May 2019
26 JAN AT 2:24

प्रेम संबंधों को
गोपनीय रखने की धारणा ने
इन्हें मलीन बना दिया।

बाकी सभी संबंधों की तरह
अगर ये भी
प्रत्यक्ष रूप से स्वीकृत होते तो

प्रेम संबंध आज चरित्र का नहीं,
भावनाओं का विषय होते !!

-


26 JAN AT 1:28

जब भी कहीं खिले हुए गुलाब देखता हूं,
तुम्हारी याद आ जाती है,
तुमने ही सिखाया था,
गुलाब से गुलाब सा इश्क करना ।।

-


23 JAN AT 5:40

रूठे हुए साथी को मनाया जा सकता है...छोड़कर जा चुके साथी को भी रो-धो कर वापस बुला सकते हैं....मगर जिसने साथ छोड़ने की जिद बना रखी हो उसे आपके आँसू...आपके दर्द...आपकी तकलीफें...आपका प्यार...आपका समर्पण...आपका पागलपन...आपकी याचना-अनुनय-विनय...आर्त पुकार...आपकी चीखें...आपकी यादें...आपकी बेबसी...आपकी पुकार...आपकी कोई भी कोशिश वापस नहीं बुला सकती ....!
इसलिए जाने वाले को दरवाजे तक छोड़ कर आओ और गले लगा कर अलविदा करो...रिश्तों में जबरदस्ती अच्छी बात नहीं होती ....

-


18 JAN AT 18:06

एक तुम ही थे जिनसे हर बात कर लेता था,
जीवन में चाहे कितनी भी परेशानियां हो,
लगता था तुम तो हो ना,
अब तो बात करते हुए भी डर लगता है,
कहीं तुम बुरा न मान जाओ,
तुम भले ही बदल गए हों,
तुम्हारे लिए आज भी वैसा ही हूं।

-


18 JAN AT 6:10

You give priority others over me.

-


18 JAN AT 6:08

तुम चुन लेना जो तुम्हें सही लगे,
मैं सही और गलत से परे हमेशा तुम्हें ही चुनूंगा।।

-


18 JAN AT 5:54

मौहहब्बत तुमने सिद्दत से निभायी ,
तो प्यार में हमने भी जी जान से निभाया था,
ये बात अलग है कि तुम हमारी गलतियों को कह देते थे,
और हम नजरंदाज करके सह लेते थे।

-


18 JAN AT 5:43

अब कोई शिकायत नहीं तुमसे,
ना कोई तुमसे गिला है,
ये भी सच है जिंदगी में जो भी सुकून मिला,
बस तुम्हारे साथ ही मिला है ।
तुम भले ही बदल गए हों,
पर हमें आज भी बस तुमसे ही मोहब्बत है,
तुम्हारे बदलने का इल्जाम भी,
हमें सौगात में मिला है।

-


17 JAN AT 7:09

खुद ही बदल गए,
मिलने चले थे किसी से,
खुद से ही जुदा हो गए।

-


17 JAN AT 7:06

I am sorry....
मैंने दूसरों के लिए खुद को कष्ट दिया ,
दूसरों की बातों के लिए खुद को दुःख पहुंचाया,
दूसरों के व्यवहार की वजह से खुद को मानसिक तनाव और शारीरिक कष्ट दिया ,
दूसरों की खुशी के लिए खुद दुःखी रहा ।।
I apologize to myself,
I am sorry for everything,
Please forgive me.

-


Fetching Kanha (Bandar) Quotes