kanchan verma   (Writer_Girl)
333 Followers · 5 Following

Joined 17 August 2020


Joined 17 August 2020
30 OCT 2024 AT 0:31

होता और जहां डर है वहां कभी प्यार हो ही नहीं सकता क्योंकि प्यार में डर के रहना खुदके आत्मसम्मान को खोके रहने के बराबर होता है ।

-


30 OCT 2024 AT 0:22

कभी कभी जिस शख्स को हम अपना सब कुछ समझ लेते हैं वही हमें गलत समझने लगता है जिनकी सारी बाते हम शांति से सुन लेते हैं उन्हें हमारी छोटी छोटी बाते भी अब चुभने लगी हैं।

-


17 JUN 2024 AT 0:17

होती हैं हमारी बातें, तुम्हारे दिल से
निकली हुई हर बात मेरे दिल तक पहुंचाती हैं
तुम्हारी आंखें।

-


17 JUN 2024 AT 0:10

एक खूबसूरत साए से कम नहीं है जिसके साथ पिता का साया होता है वो बहुत खुशकिस्मत लोग होते हैं, और जिनके सिर से पिता का साया ही चला गया होता है वो चाह कर भी बयां नही कर पाते उनके न होने का एहसास ।
Miss you papa 🥺

-


19 APR 2024 AT 21:27

कितना कुछ कहना होता है उनसे, कितना कुछ बताना होता हैं उन्हें, लेकिन उससे पहले ही वो खफा हो जाते हैं और हम ख़ामोश रह जाते हैं।

-


15 APR 2024 AT 23:38

वैसे तो रोज मिलते हैं हम उनसे फिर भी उनसे मिलने का इंतज़ार रहता है, जिस सुकून की तलाश थी हमें, वो सुकून उनके साथ मिलता है।

-


15 APR 2024 AT 23:14

उसके आने से सब कुछ अच्छा सा लगता है, पहले तो सिर्फ चेहरा मुस्कुराता था पर अब दिल भी मुस्कुराता है।

-


25 JUL 2023 AT 0:03

उस एक शख़्स के आने से पता चला कि मैं अकेली नहीं थी जिसके प्यार की कदर नहीं हुई, हम दोनों की सब बातें काफी मिलती जुलती थी, फिर हम दोनों एक दूसरे की बात सुनते समझते एक दूसरे के ही प्यार में खो गए।

-


24 JUL 2023 AT 23:49

शब्दो में कैसे बया करू, अब मैं
कि तुमसे कितना प्यार करते हैं
लफ़्ज़ों में बया नहीं कर सकते
तुमसे इतना प्यार करते हैं ।

-


1 AUG 2022 AT 23:09

लोग पूछते हैं हमारे बीच की दूरियों का राज़, मैं अपनी कमी बता के तुम्हारी इज़्ज़त बचा लेती हूँ।

-


Fetching kanchan verma Quotes