होता और जहां डर है वहां कभी प्यार हो ही नहीं सकता क्योंकि प्यार में डर के रहना खुदके आत्मसम्मान को खोके रहने के बराबर होता है ।
-
कभी कभी जिस शख्स को हम अपना सब कुछ समझ लेते हैं वही हमें गलत समझने लगता है जिनकी सारी बाते हम शांति से सुन लेते हैं उन्हें हमारी छोटी छोटी बाते भी अब चुभने लगी हैं।
-
होती हैं हमारी बातें, तुम्हारे दिल से
निकली हुई हर बात मेरे दिल तक पहुंचाती हैं
तुम्हारी आंखें।-
एक खूबसूरत साए से कम नहीं है जिसके साथ पिता का साया होता है वो बहुत खुशकिस्मत लोग होते हैं, और जिनके सिर से पिता का साया ही चला गया होता है वो चाह कर भी बयां नही कर पाते उनके न होने का एहसास ।
Miss you papa 🥺-
कितना कुछ कहना होता है उनसे, कितना कुछ बताना होता हैं उन्हें, लेकिन उससे पहले ही वो खफा हो जाते हैं और हम ख़ामोश रह जाते हैं।
-
वैसे तो रोज मिलते हैं हम उनसे फिर भी उनसे मिलने का इंतज़ार रहता है, जिस सुकून की तलाश थी हमें, वो सुकून उनके साथ मिलता है।
-
उसके आने से सब कुछ अच्छा सा लगता है, पहले तो सिर्फ चेहरा मुस्कुराता था पर अब दिल भी मुस्कुराता है।
-
उस एक शख़्स के आने से पता चला कि मैं अकेली नहीं थी जिसके प्यार की कदर नहीं हुई, हम दोनों की सब बातें काफी मिलती जुलती थी, फिर हम दोनों एक दूसरे की बात सुनते समझते एक दूसरे के ही प्यार में खो गए।
-
शब्दो में कैसे बया करू, अब मैं
कि तुमसे कितना प्यार करते हैं
लफ़्ज़ों में बया नहीं कर सकते
तुमसे इतना प्यार करते हैं ।-
लोग पूछते हैं हमारे बीच की दूरियों का राज़, मैं अपनी कमी बता के तुम्हारी इज़्ज़त बचा लेती हूँ।
-