पहले बहुत तेज सुनाई देती थी
अब कभी कभी सुनाई देती है-
ईश्वर ने कहा भुला क्यों नही देती उसको
मैने कहा इतनी फिक्र है तो मिला क्यों नही देते-
ना लबों की प्यास है
ना जिस्म की चाहत है
जो मुझे समझें बस
उसी का इंतजार है
-
Good morning frnds 🌻🌻
आप लोग जैसे यहां पे अपना प्यार और
Support दिए वैसे ही Writco app पे
भी दीजिएगा अब से आप लोग हमे वही
Follow कीजिए आप लोगो का बहुत बहुत
धन्यवाद इतना स्नेह और support देने के लिए
Writco app पे आप लोगो का इंतजार रहेगा
Dhnywaad 😊😊🙏🙏🙏
-
जिस्म चाहत का दौर है
बेकार है मोहब्बत के किस्से
घड़ा ले कर अब
कौन दरिया पार करता है
-
क्या लिखूं कि प्यार हमे तुमसे बहुत है
क्या लिखूं कि दर्द का एहसास बहुत है
क्या लिखूं दर्द अपना कहानी बहुत है
दिल दुखाया सभी ने निशानी बहुत है
जिसके दर्द को लगाया गले से मैने अपने
इसी ने इल्जाम मुझ पर लगाया बहुत है
क्या लिखूं दर्द अपना..........
जी करता है पी लूं सारा जहर मै
मिटा दूं खुद को पहर ही पहर में
दर्द सहा नही जाता है जिंदगानी बहुत है
क्या लिखूं दर्द अपना........
आएगी जब भी मेरी याद तुमको
पश्चाताप के आंसू कैसे रुकोगे तुम तो
दर्द भरी जिंदगी है खींचातानी बहुत है
क्या लिखूं दर्द अपना.......
बैचेन रहते भी दिल थामा सभी का
एक सरल सा किनारा हम बने सभी का
किनारे पे सभी ने डुबाया बहुत है
क्या लिखूं दर्द अपना कहानी बहुत है
दिल दुखाया सभी ने निशानी बहुत है
-
वो कहता नही है मुझसे अपने दिल की बातें
करता नही है मुझसे कोई शिकायते
बस यहीं बात मुझे हद से ज्यादा तड़पाती है-
एक ऐसी सहीफे बना दे हे ईश्वर
जिसमें उसकी और मेरी प्रेम कहानी
पर तू नजर रखे मेरे ईश्वर-