When you think that your mental peace is breaking into pieces, just walk away.
-
Co-author & Editor of 'काव्यात्मक सफ़र' & ... read more
खुद को ढूंढने की एक वजह काफ़ी है,
खोने की वजह तो हजार है।
जीने की एक वजह काफी है,
मरने की वजह तो हजार है।
लिखने को एक ज़ख्म ही काफी है,
वरना जिंदगी में ज़ख्म हजार है।-
कोई टूटे हुए इश्क़ की कैद में जी रहा है,
तो कोई कैद हो के इश्क़ की चाह में जी रहा है।
कौन आज़ाद हैं यहां ग़ालिब,
हर कोई बस अपनी ख्वाहिशों की कैद में जी रहा है।-
चल आज पहाड़ों में सुकून को ढूंढते हैं,
फिर से खुद को इनमें खो के, खुद को ढूंढते हैं।-
खो गया कुछ ऐसे, खुद का पता ढूंढते ढूंढते,
कि खुद का पता तो मिला नहीं, लेकिन तलाशने का हूनर खूब आ गया।-
Happiness sometimes shows up at your door, even when you don't realize it.
-
Sometimes, plan B can save you, but not in the way you expected.
-
चलते हुए वक्त को ठहराता देखा,
अंधेरे को गहराता देखा।
इन सब के बीच,
खुद को, रोशनी तलाशते हुए देखा।-