Kamlesh Shende   (Kamli✍🏻)
25 Followers · 16 Following

the simplicity in my words.. not a deep thinking writer but i just write what i feel..
Joined 22 April 2021


the simplicity in my words.. not a deep thinking writer but i just write what i feel..
Joined 22 April 2021
2 SEP 2024 AT 23:23

जो कहा नही है तुमने मैं वो सब जानता हूं,
दिल की सारी बातो का इकरार जानता हूं,
इजहार करने से कतराती हो तुम,
हर एक जज्बात का मै फलसफा जानता हूं...
जो कहा नही है तुमने मैं वो राज़ जानता हूं...

-


2 SEP 2024 AT 23:19

सुख म्हणजे नेमके काय असत कुणास ठाऊक,
कदाचित तो असावा कुणाचा तरी आसरा,
कुणी दिलेला काही वेळ पुरता सोबत चा वेळ,
काही क्षण असे जे आयुष्य भर आठवणीत राहतील,
सुख म्हणजे नेमके काय कुणास ठाऊक,
कदाचित तो असावा, सोबत कुणाचा, साथ कुणाची,
या अथवा विसरलेल्या त्या दुःखाच्या गोष्टीची,
सुख तर मैत्री मध्ये ही आहे असे ही आहे,
पण सुख म्हणजे नेमके काय कुणास ठाऊक...

-


17 MAY 2024 AT 16:15

मनात जरी असलं की तुला जगासमोर आणावं,
जरी ओठांवर असलं की तुला ओरडून सांगावं,
तुझं लपलेलं नाव येतं तर असत माझ्या काळजावर,
तरी मनात माझ्या तुला असाच जपुन ठेवावं...
मनात जरी असलं की तुला जगासमोर आणावं...

-


5 APR 2024 AT 13:53

लगता है अब जैसे वो जानता नहीं मुझको,
देख कर भी अब अनदेखा करने लगा है मुझको,
पहचानता है भी या कही भूल गया है,
इस कदर नजर अंदाज करता है वो मुझको..

-


5 APR 2024 AT 13:50

वक्त नहीं मिलता अब किसी से बात करने तक का,
कमाने निकले है घर चलाने निकले है, खुशी के पलो को ढूंढने का अब वक्त नहीं मिलता,
समय पर काम ज्यादा और बातो का सिलसिला कम हो गया अब,
दोस्तो से मिलने तक का अब वक्त नहीं रहता, वक्त नहीं मिलता,,

-


5 JAN 2023 AT 23:21

अरमान सारे उतार दिए एक कोरे कागज पे,
मैने कर दिए पूरे ख्वाब जो थे बरसो संभाले,
लिख दिया सब कुछ जो भी सोचा था मैने,
अब रहना है सुकून से अब जरा खुद को संभाले।

-


5 JAN 2023 AT 23:13

जो बात हो कह दिया करो,
घुट घुट कर यू छुप कर क्यों रहते हो,
मायूसी हो तुम्हारी या खुशी के लम्हे हो,
दिल में नहीं रखना, कह दिया करो।

-


22 SEP 2022 AT 20:36

तेरे सीने से लगा वो तकिया
मुझे बस यू जलाता हैं
चाहत है मेरी तुझसे लिपटने की,
कमबख्त वो तुझे लिपट जाता है..

-


24 MAY 2022 AT 19:44

आसुओं को छुपाने की लाख कोशिश करता हु,
हसता हुआ चेहरा फिर भी छलक जाता है,
ये बारिश कितनी अच्छी है मेरे यारो,
मेरे सारे दर्द समझती है, जब भी रोता हु बरस पड़ती है।🙂

-


24 MAY 2022 AT 19:40

मेरी बात का यकीन करो
मैं तुम्हे बहुत चाहता हु,
करो तुम शिकायत मेरी,
मैं अपने गुनाह सब मानता हु,
एक सवाल मुझे भी है तुमसे
दिल का दरिया तुम्हारा ख़ाली है क्या,
न हो ऐतराज तुझे तो बताना
तेरे इश्क के दरिया में डूबना चाहता हु,
मेरी बात का यकीन करो
मैं तुम्हे बहुत चाहता हु।

-


Fetching Kamlesh Shende Quotes