जो कहा नही है तुमने मैं वो सब जानता हूं,
दिल की सारी बातो का इकरार जानता हूं,
इजहार करने से कतराती हो तुम,
हर एक जज्बात का मै फलसफा जानता हूं...
जो कहा नही है तुमने मैं वो राज़ जानता हूं...
-
सुख म्हणजे नेमके काय असत कुणास ठाऊक,
कदाचित तो असावा कुणाचा तरी आसरा,
कुणी दिलेला काही वेळ पुरता सोबत चा वेळ,
काही क्षण असे जे आयुष्य भर आठवणीत राहतील,
सुख म्हणजे नेमके काय कुणास ठाऊक,
कदाचित तो असावा, सोबत कुणाचा, साथ कुणाची,
या अथवा विसरलेल्या त्या दुःखाच्या गोष्टीची,
सुख तर मैत्री मध्ये ही आहे असे ही आहे,
पण सुख म्हणजे नेमके काय कुणास ठाऊक...-
मनात जरी असलं की तुला जगासमोर आणावं,
जरी ओठांवर असलं की तुला ओरडून सांगावं,
तुझं लपलेलं नाव येतं तर असत माझ्या काळजावर,
तरी मनात माझ्या तुला असाच जपुन ठेवावं...
मनात जरी असलं की तुला जगासमोर आणावं...-
लगता है अब जैसे वो जानता नहीं मुझको,
देख कर भी अब अनदेखा करने लगा है मुझको,
पहचानता है भी या कही भूल गया है,
इस कदर नजर अंदाज करता है वो मुझको..-
वक्त नहीं मिलता अब किसी से बात करने तक का,
कमाने निकले है घर चलाने निकले है, खुशी के पलो को ढूंढने का अब वक्त नहीं मिलता,
समय पर काम ज्यादा और बातो का सिलसिला कम हो गया अब,
दोस्तो से मिलने तक का अब वक्त नहीं रहता, वक्त नहीं मिलता,,-
अरमान सारे उतार दिए एक कोरे कागज पे,
मैने कर दिए पूरे ख्वाब जो थे बरसो संभाले,
लिख दिया सब कुछ जो भी सोचा था मैने,
अब रहना है सुकून से अब जरा खुद को संभाले।-
जो बात हो कह दिया करो,
घुट घुट कर यू छुप कर क्यों रहते हो,
मायूसी हो तुम्हारी या खुशी के लम्हे हो,
दिल में नहीं रखना, कह दिया करो।-
तेरे सीने से लगा वो तकिया
मुझे बस यू जलाता हैं
चाहत है मेरी तुझसे लिपटने की,
कमबख्त वो तुझे लिपट जाता है..-
आसुओं को छुपाने की लाख कोशिश करता हु,
हसता हुआ चेहरा फिर भी छलक जाता है,
ये बारिश कितनी अच्छी है मेरे यारो,
मेरे सारे दर्द समझती है, जब भी रोता हु बरस पड़ती है।🙂-
मेरी बात का यकीन करो
मैं तुम्हे बहुत चाहता हु,
करो तुम शिकायत मेरी,
मैं अपने गुनाह सब मानता हु,
एक सवाल मुझे भी है तुमसे
दिल का दरिया तुम्हारा ख़ाली है क्या,
न हो ऐतराज तुझे तो बताना
तेरे इश्क के दरिया में डूबना चाहता हु,
मेरी बात का यकीन करो
मैं तुम्हे बहुत चाहता हु।-