वक्त कहा किसी से पूछता हैं
वक़्त तो बस आता है
और फिर चला भी जाता है
रुकता कहा हैं वो किसी के लिए
बस अपने वक़्त पर ही चलता हैं
पूछना हो तो जाना अपने अतिथ में
करना खुद से सवाल
और भूल जाना अपनी गलती या
उसमे करके सुधार फिर बढ़ना तुम आगे
कभी पूछना खुद से के वक़्त क्यूँ नहीं रुकता किसी के लिये
तो मिलेगा जवाब के खुद का वक़्त आता नहीं लाना पडतां है
उसके लिये दिन रात मेहनत करनी पडती हैं
हौसला रखना पडतां हैं
हर बदनामी सहनी पडती हैं तब जाकर अपना वक़्त आता है
-
I am simply writer. Just write my thoughts as on my mind..
प्यार मेरा ऐसा ही रहेगा जीवन भर
सम्भालना तू खुद को भी
और बढ़ाना मेरा हौसला
फिर वही मुकाम हासिल हो जाएगा
बस अभी वक़्त का मोहताज हू में-
ये प्यार का एहसास जो दोनों तरफ आग लगाता है
उसके करीब होने के बाद भी
ये एहसास से उसकी चाहत बढती हैं
ऐसा क्या होता है इश्क में
जो हरदम दिल उसके लिये बेक़रार रेहता हैं
अज़ीब हैं ये एहसास
जो ना जीने देता हैं और ना मरने देता हैं-
लेकर आया था में गुलदस्ता
देने को एक गुलाब को
उस गुलाब की खुशबु थीं इतनी प्यारी
मेरी सांसों में उसने महका दी-
मैं ये नहीं जानता के रब मेरा हैं के नहीं
वो हैं ये बात तो मे मानता हूँ
उसको नहीं मेरी जरूरत वो तो वही जाने
मुझे हैं उसकी सख्त जरूरत ये बात वो ना माने-
काग़ज़ की कश्ती लेकर किनारा ढूंढने निकला
किनारा तो दूर ही रहा बीच धारा में कश्ती डूब गई-
पतंगा बन बैठा हैं ये मेरा मन
दिल में लेकर लाखों ख्वाहिश हैं उड़ने को बेताब
देखे जहाँ चमक बैठ जाता वो वहाँ
कुछ चमक की चाह में वो चमत्कार करने बैठा हैं-
Coming back to you is like
As if we have come to a bed of flowers
Your fragrance fills my body
I express my need for you like the monsoon season
My love blossoms when you come with me
I remember all the rituals and vows
For your love, I forget day and night
You are my need and you are my love
I get drenched again in the rain of your love
As if I have found my God again-
After a certain age comes a stage
We have to choose one path
It is a little difficult when the choice comes to one
In this age of innocence, one develops an attachment
Which we call love
And we forget everything
This is the time to move ahead
In which, after making such a mistake
Everyone gets ruined
This is the thing
If you understand it
Then no mistake will be made
The whole world is in this scene
If only one person goes ahead of this
If everyone understands the same thing
Everyone will become rich-
एक एहसास तेरा जो मुझे जिंदा रखे हुवे हैं
कितनी सदियाँ गुजारी बिन तेरे मैंने
कभी नहीं मिला मुझको सुकून
प्यार में तेरे रहा में प्यासा
तड़प ता रहा में जैसे बिन जल तरसे मछली
मिलन नहीं होगा अपना जानता था में ये
फिर भी मुझको आश रही तेरी
याद हैं मुझको वो हसीन पल जब साथ था तेरा
मुझको मिल जाता चैन जब साथ तू होवे
एक हसीन किताब बना दु में
जो पल तेरे संग है गुजरे
सजा दु में उसको एक तस्वीर में
याद बनकर रहे जो सदा मेरे साथ
हर लम्हा मुजे लगे प्यारा
जब बात तेरी आवे
सुकून मिले मुझको जब साथ तेरा होवे-