#चलते हैं!!
चलो अब चलते हैं..
एक तरफ़ा रिश्ते आख़िर कब तक चलते हैं..
क्या खोया, क्या पाया... काश ये, काश वो .!
सब यहीं छोड़ जाते हैं...
चलो हम एक बार फिर, अजनबी हो जाते हैं .!
हां कुछ बातें याद रख लूंगा..
कुछ मुलाक़ातें याद रख लूंगा.!
मैं तुझसे मिलने की..
वो तमाम कोशिशें याद रख लूंगा.!-
"Aawaj"
एक अरसा हो गया है,
कभी मिल खुद से भी..
दो पल ही सही,
वक्त दे खुद को भी..
अँधेरों में कैद हो कर,
यु लम्हे जया ना कर..
बहुत कुछ है करने को,
कभी खुद को भी आजमाया कर..!!
S.H.A.I.L-
"Last note"
तू मानती तो शायद मान जाता,
इतने सालों का गुस्सा, यूं ही भूल जाता...!
बस एक आवाज का फैसला था,
तू बुलाती तो शायद आ जाता..
सांसो से लड़ कर भी मैं सांस ले आता...!!
तक़दीर में नहीं थी तू तो क्या हुआ...
तेरी तसवीर आँखों में लेकर जा रहा हूँ।
मैं - "हम" होने का ख्वाब लेकर जा रहा हूं...-
#Khayal...
Mujhe waqt mile, Mein sochu tujhe..
Mujhe Shabd mile, Mein likhun tujhe...
Mujhe Isqh mile, toh tujhse mile...
Mujhe Dard mile, toh tujme mile..
Mein jaaun kahin, sang tu chale..
Ruk jaaun kahin, sang tu ruke...
Meri haar, tu bane..!! Meri jeet, tu bane..
Mai mushkilo mai sawar, meri aash tu bane..
Ine hathon ki lakiron mein, Tera Naam rahe
Dil-yE-Aashiqui h, Tu meri Taqdeer rahe...-
"अब के बरस,
मौसम सा हाल हो जाए।
इतना बदलू की,
कोई पहचान हो जाए।।"
-
" मैं तन्हा अकेला"
एक शुन्य मुझ में,
और एक शून्य में, मैं हूं।
वक्त से हारा मैं वक्त सारा हूं।
आसमा का टूटता,
मैं एक सितारा हूं।
वक्त से हारा मैं वक्त सारा हूं।-