कब तक बोझ संभाला जाए,
द्वंद्व कहां तक पाला जाए,
दूध छीन बच्चों के मुख से,
क्यों नागों को पाला जाए।।
दोनो ओर लिखा हो भारत,
सिक्का वहीं उछाला जाए,
तू भी है राणा का वंशज,
फेंक जहां तक भाला जाए।।
RIP🙏-
A college student
Aspiring to be a teacher❤️
I feel like I'm constantly at war with two
Sides of myself.
One side wants to do amazing things like
Move mountains and create worlds.
The other just wants lie in bed all day.-
यूहीं रास्ते में भटका करते थे,
कॉलेज की गलियों से कैंटीन और
कक्षा की ओर मंडराया करते थे,
अब वक्त का ये कैसा आलम है,
बस यादों में सिमटा है,
पुरानी यादों को लेकर
यूहीं परेशान हो जाते हैं,
मन उदास होता है ,
दिल बेचैन हो जाता है।।-
कुछ रास्ते जिंदगी में ऐसे मिले हैं,
जिस पर चलना तो आसान ना है,
पर चलना भी जरूरी है,
मंजिल का तो पता नही,
पर रास्ते बहूत अनुभवी है,
उस रास्ते पर चलना ख्वाब कहूँ या हकीकत,
जो कुछ मिला है बस यही तो अपना है,
संजोए रखना है और जिंदगी जीते जाना है,
कुछ रास्ते जिंदगी में ऐसे मिले हैं।।
-
"The more I read, the more
I acquire, the more certain
I am that I know nothing"
Voltaire-
यूँ तो चेहरे पे खुसी लिए थे हमेसा आप ,
पर किसे पता था आप के अंदर इतनी तन्हाई थी,
आपकी किरदार ऐसी छपी है दिल मे,
लगता है अपनी किरदार कुछ ऐसे निभा रहे,
भरोसा ही नही होता कि आप अब हमारे बीच नही हैं,
पर आप हमेसा दिलों में बसे रहेंगे।।।
RIP SHUSHANT SINGH RAJPUT🙏💔-
Happy Father's day
खुसी का हर लम्हा पास होता है ,
जब पिता साथ होता है।।
बेमतलब सी इस दुनिया मे,
वो ही हमारी शान हैं।।
मेरी पहचान आप से,
कैसे कहूँ आप मेरे लिए क्या हो।।
रहने के लिए तो है जमीन,
पर मेरे लिए तो पूरा आसमान आप हो।।।-
बाल मजदूरी
मजदूरी के चंद रुपयों ने छीन लिया है
बचपन का प्यार,
मुझे भी,
पढने लिखने का सपना
सजना अच्छा लगता है,
रोज शाम पार्क में
खेलने जाना अच्छा लगता है,
मजबूरी ने कर दिया
वक़्त से पहले बड़ा,
वरना सिर पर किसे
बोझ उठाना अच्छा लगता है।।-