Kamini Pradhan   (@^कामिनी प्रधान_'प्रिये')
9 Followers · 3 Following

"मेरी कलम मेरे विचार✍️... मैं नहीं शब्दों का सौदागर''♥️
Joined 15 January 2021


"मेरी कलम मेरे विचार✍️... मैं नहीं शब्दों का सौदागर''♥️
Joined 15 January 2021
1 NOV 2023 AT 5:47

"सच्ची मोहब्बत मिल जाये कही
यूँ तो आसान नहीं मेरे खुदा.....
....रखूँ झूठे ताल्लुकात किसी से
अब ऐसा भी किरदार नहीं मेरा"!!

-


28 JUL 2023 AT 11:12

बता दो ऐ जनाब
आपको औरों की आंखों में हम नजर आते हैं
या आप कहीं और नजरें मिला रहे हो...
ऊब गये हो हमारे प्यार से..
या किसी और को प्यार करना सिखा रहे हो।

प्यार में भरोसा होता है, शक नहीं,
विश्वास होता है, झूठ नही,
फिर ऐसा क्या कर दिया हमने
कि हमें अपनी नजरों में गिरा रहे हो।
ऊब गये हो हमारे प्यार से
या किसी और को प्यार करना सिखा रहे हो।

बड़ी सिद्दत से चाहा ये दिल आपको
फिर क्यूँ कहीं और दिल लगा रहे हो।
दिल भर आया होगा आपका जो इसकदर
ख्वाबों को सीने में दफना रहे हो,
ऊब गये हो हमारे प्यार से
या किसी और को प्यार करना सिखा रहे हो।

-


17 JAN 2021 AT 18:44

𝕥𝕠 𝕒𝕒𝕛𝕞𝕒𝕪𝕖 𝕜𝕚𝕤𝕖....

Kamini Pradhan ♥️

-


Seems Kamini Pradhan has not written any more Quotes.

Explore More Writers