हम जिस्म से नहीं दिल से इश्क करते हैं,
हम सूरत पे नहीं हम सीरत पे मरते हैं,
यूं तो हर कोई कहता है साथ निभाएंगे हर मोड़ पर,
जब साथ चलने की बारी आती है तो,
साथ चलने से डरते है,
कसमे, वादे कर कर के हर वादे से मुकरते हैं,
हम लोगो की तरह नहीं हैं जो हर राह से गुजरते हैं,
हम जिस्म से नहीं दिल से इश्क करते हैं,
हम सूरत पे नहीं हम सीरत पे मरते हैं!!///-
मुस्कान तेरी मेरा दिल छू जाती है,
हर पल हर लम्हा मुझे तेरी याद आती है,
दिन में चैन और ना रातो को करार है,
क्या इसी का नाम प्यार है?!!///-
तेरी पलकों की छांव में,
इन गहरी सी निगाहों में,
कट जाए मेरी उम्र सारी,
सनम तेरी ही बाहों में,
मुकम्मल हो या अधूरा रह जाए,
थोड़ा ही सही तेरा प्यार मिल जाए!!///-
पास तुम रहो तो फिक्र किस बात की,
प्यार को झुकाना आदत है कायनात की,
हर इम्तिहान पार कर लेंगे हम e सनम,
बस जरूरत है हमको थोड़े से तुम्हारे साथ की!!///-
ऐसी सुन्दरता सारे संसार में नहीं है,
गुल तुम जैसा किसी बाहर में नहीं है,
जो सुकून तुमसे झगड़ा करके मिलता है,
वो सुकून किसी किसी के प्यार में नहीं है//!!!
-
2020 तो corona लाया,
जिसने सबको बहुत सताया./
करेगा क्या कुछ नया कमाल,
ये 2021 आने वाला साल./
2021 में सबका दिल,
साफ और सच्चा हो,,
2021 आप सबके लिए अच्छा हो./
तो सब छोड़ दो चिंता और fear,
हमारी तरफ से आपको,
Happy New year!!///-
सारे संसार की खुशियां,
मैं तुझपे वार जाऊंगा,
तेरे लिए आसमान के ये,
तारे ज़मीन पे ले आऊंगा,
मुझसे कभी रूठना मत,
कसम खुदा की मर जाऊंगा//!!!-
मंज़िल मेरी थी, रास्ता उसका था,
नींद मेरी थी, पर सपना उसका था,
अकेला था में, हर शख्स उसका था,
पर आज क्यों मैं यूं अकेला हूं?,
लोग उसके थे, क्या खुदा भी उसका था?//!!!-
दुआ है तेरे लिए ए दोस्त,
ना आए कभी दुखो का तूफान,
चाहता हूं मैं खुद से यही,
बरकरार रहे तेरे चेहरे पर मुस्कान//!!!-
सीधी बातें वहीं करते हैं,
जिनका दिल अच्छा हो,
प्यार उसी से करना चाहिए,
जिसका दिल सूरत से अच्छा हो//!!!-