Kamal Sahara   (कमल सहारा)
420 Followers · 538 Following

Lecturer in English.
Desire to be shine as a poet.
Aspire to be a dream of many.
Joined 23 June 2019


Lecturer in English.
Desire to be shine as a poet.
Aspire to be a dream of many.
Joined 23 June 2019
4 SEP AT 23:21

Happy Teachers Day to All

गुरु गोविंद दोऊं खड़े काके लागूं पाएं।
बलिहारी गुरु आपनो गोविंद दियो बताएं ।।

कबीर के इस दोहे को विद्वानों ने अपने अपने तरीके से व्याख्या करने की कोशिश की है,परन्तु कबीर जिस काल से सम्बन्ध रखते हैं,उस काल, उस धारा को कभी भी ध्यान में नहीं रखा गया। कबीर प्रेम और भक्ति धारा के कवि हैं। इस दोहे में शिष्य दुविधा में है कि पहले वो किसके पैर छुए गुरु के या ईश्वर के:असल में कबीर कहना चाहते हैं कि अगर गुरु और गोविंद दो दिखाई पड़ रहे हैं तो तुम्हें अभी और ज्ञान की आवश्यकता है, वास्तव में ये प्रश्न ही गलत है ,और जिस दिन तुम्हारी ये दुविधा ये प्रश्न गिर जाएगा,उस दिन न गुरु बचेगा और न गोविंद और न ही शिष्य ...बचेगा तो सिर्फ शून्य...यही भक्ति है यही प्रेम है...जहां न प्रेमी है न प्रेयसी कुछ है तो सिर्फ प्रेम..जहां न ईश्वर है न भक्त..शेष है तो सिर्फ भक्ति...जहां न गुरु है न शिष्य... है तो सिर्फ एक रिक्तता...

-


6 JUN AT 13:38

इश्क़ गर मेरा इबादत हो जाए,
तेरी इन आंखों में मेरा सवेरा हो जाए।

-


8 MAY AT 20:49

तेरी आंखों में मुझे मुहब्बत नज़र आई है

-


13 MAR AT 15:54


होली मुबारक

चलो हम भी मनाते हैं कुछ इस तरह होली,
तुम्हारी ईद मैं मना लूं मेरे हिस्से की तुम होली।

-


13 MAR AT 15:48

चलो हम भी मनाते हैं कुछ इस तरह होली
तुम्हारी ईद मैं मना लूं मेरे हिस्से की तुम होली।

-


26 DEC 2024 AT 23:40

खामोश फिर ख़ामोश हो गया
खामोशी में ही अलविदा कह गया।

-


14 APR 2024 AT 13:42

हटा दो इन जुल्फों को कि चांद का दीदार हो,
मेरे हिस्से में भी कभी तो प्यार का इतवार हो।

-


9 MAR 2024 AT 12:20

आजकल बस खामोशियां ही हैं...
जिनको पहरों ...उकेरता रहता हूं
बस इसी उम्मीद में
.
.
.
.
.
.
कभी तो खामोशियां भी समझोगी तुम...!!

-


19 FEB 2023 AT 13:05

तेरी यादों की कोई सरहद न मिली,
बहुत ढूंढा मगर इस दर्द ए दिल की कोई दवा न मिली।

-


17 FEB 2023 AT 21:57

دنیاں خوشی میں ایشور دیکھتی ہے
معائنے دیکھ میں ایشور کو پایہ ہے۔۔!!

-


Fetching Kamal Sahara Quotes