Kamal Nadia   (@kml_ki_kalam)
487 Followers · 65 Following

Insta- @kml_ki_kalam
जिन्दगी के इस सफ़र में,
बन जाए गर कोई हमसफर ......
Joined 7 May 2018


Insta- @kml_ki_kalam
जिन्दगी के इस सफ़र में,
बन जाए गर कोई हमसफर ......
Joined 7 May 2018
7 FEB 2022 AT 14:23

नाराजगी ही सही कभी जताया भी करो,
शिकायत ही सही कभी बताया तो करो।— % &

-


13 MAY 2020 AT 12:49

अपने बनाने वाले ही अक्सर,
बेगाना बना के छोड़ देते हैं।

-


28 MAY 2021 AT 22:05

अपनों ने ही अपनों के बीच में रह कर एहसास करवाया,
कि कोई अपना नहीं है।

-


25 MAY 2021 AT 13:25

वो जो बनी दूरियां है,
वजह शायद हम हैं।
वो जो बनायी थी नजदीकियां,
वजह शायद हम थे।

-


20 MAY 2021 AT 20:32

काफिरोँ का शहर है गालिब,
हमें ठहरने का हक़ कहां,
हम परदेसी जो ठहरे।

-


4 MAY 2021 AT 6:49

मिले थे कभी ये भुल तुम जाना,
वो चाय की चुस्कियां,
वो परबत की झाँकियाँ,
जमाने को मत तुम बताना,
मिले थे कभी ये भुल तुम जाना,
हमने देखे थे जो सपने,
जो कभी हुए ना अपने,
उन्हें याद कर आँसु ना बहाना,
मिले थे कभी ये भुल तुम जाना।

-


29 APR 2021 AT 6:01

मेरी खवाबों
की रचना का
आधार हो तुम,
टूटी फूटी
गजल मेरी का
संसार हो तुम।

-


27 APR 2021 AT 9:21

वो हुस्न की नजाकत में डूबें,
क्या समझेंगे दिल की गहराई को।

-


26 APR 2021 AT 7:41

शिकवा करें किस से,
किस से शिकायत करे,
जो लिखा नहीं मुक्कदर में,
क्यूं उस पे आहें भरें।

-


23 APR 2021 AT 20:33

फर्क नहीं पड़ता अब,
तेरे शहर से गुजरने पर,
सुना है कि सडकों ने,
किरायेदार बदल दिए हैं।

-


Fetching Kamal Nadia Quotes